Hyundai Creta: भारत में क्रेटा ने पूरे किए 10 साल, हुंडई ने फैन्स को दिया 3 नए एडिशंस का तोहफा

हुंडई ने क्रेटा के नए तीनों वेरिएंट्स के इंजन ऑप्शन्स में कोई बदलाव नहीं किया है।
Hyundai Creta: भारतीय बाजार में शुरुआत से ही ग्राहकों की पसंद बनी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने अपने सफलतम 10 साल पूरे कर लिए हैं। हुंडई ने इसे यादगार बनाने के लिए क्रेटा फैन्स को तीन नए King Edition (किंग एडिशन), King Knight Edition (किंग नाइट एडिशन) और King Limited Edition (किंग लिमिटेड एडिशन) की सौगात दी है। ये एडिशन न सिर्फ लुक और स्टाइल में प्रीमियम हैं, बल्कि इंटीरियर और फीचर्स में भी कई नए अपडेट लेकर आए हैं। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए हुंडई का यह कदम क्रेटा को और मजबूत बनाने की कोशिश है।
एक्सटीरियर और इंटीरियर
नए King Edition का सबसे बड़ा आकर्षण इसका नया स्टाइल है। इसमें 18-इंच अलॉय व्हील्स, मैट ब्लैक फिनिश और स्पेशल एडिशन बैजिंग दी गई है। इंटीरियर में इसे और प्रैक्टिकल बनाने के लिए इसमें ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन, 8-वे पावर्ड पैसेंजर सीट विथ वॉक-इन फंक्शन और सीटबैक टेबल के साथ कप होल्डर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
फीचर अपग्रेड
हुंडई ने सिर्फ स्पेशल एडिशन ही नहीं, बल्कि क्रेटा के अन्य वेरिएंट्स को भी अपग्रेड किया है। अब कई वेरिएंट्स में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल विद टच पैनल, इनबिल्ट डैशकैम और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे। यही अपडेट्स Creta N Line में भी शामिल किए गए हैं, जिससे यह साफ है कि कंपनी ग्राहकों को हर वेरिएंट में प्रीमियम अनुभव देना चाहती है।
इंजन और पावर
नए क्रेटा वेरिएंट्स के इंजन ऑप्शन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। क्रेटा पहले की तरह ही 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसके साथ मैनुअल, CVT, ऑटोमैटिक और DCT गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं। हालांकि, King Limited और King Knight Edition सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ही उपलब्ध होंगे।
कीमत और वेरिएंट
स्टैंडर्ड क्रेटा की कीमतें करीब 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 14.5 लाख रुपये तक जाती हैं। वहीं, नया Creta King Edition की कीमत 18 लाख रुपये से शुरू होकर 20.5 लाख रुपये से अधिक तक रखी गई है। इसके अलावा, King Knight और King Limited Edition की कीमतें 20 लाख रुपये से ऊपर हैं।
(मंजू कुमारी)
