Hyundai Sales: हुंडई क्रेटा ने रचा इतिहास, कैलेंडर ईयर में पहली बार बिक्री 2 लाख के पार

hyundai-creta-achieves-highest-ever-annual-sales in calendar-year
X

 हुंडई क्रेटा ने रचा इतिहास पहली बार बिक्री 2 लाख के पार

हुंडई की सर्वाधिक लोकप्रिय और टॉप सेलर एसयूवी क्रेटा ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। करंट कैलेंडर ईयर में अब तक Creta की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं।

Hyundai Sales: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Hyundai Creta ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी है। Hyundai Motor India की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज SUV Creta ने चालू कैलेंडर ईयर में 2 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह Creta के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी एक साल में इसकी बिक्री इतनी ऊंचाई तक पहुंची हो। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में Creta की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया है।

मिड-साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta लंबे समय से सेगमेंट लीडर बनी हुई है। इस सेगमेंट में लगातार नए मॉडल लॉन्च होने के बावजूद Creta की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, Creta की औसतन करीब 550 यूनिट्स रोजाना बिक्री हो रही है, जो इसकी मजबूत मांग और ग्राहकों के भरोसे को साफ तौर पर दर्शाती है।

10 साल पूरे, लोकप्रियता में लगातार इजाफा

Hyundai Creta ने भारतीय बाजार में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। साल 2016 से 2025 के बीच इसकी बिक्री में करीब 9 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) दर्ज की गई है। यह बताता है कि Creta समय के साथ और ज्यादा मजबूत ब्रांड बनकर उभरी है और ग्राहकों की बदलती जरूरतों के अनुसार खुद को लगातार अपडेट करती रही है।

पहली बार कार खरीदने वालों में बढ़ी हिस्सेदारी

इस मौके पर Hyundai Motor India के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO तरुण गर्ग ने कहा कि Creta अब सिर्फ एक SUV नहीं, बल्कि हर भारतीय परिवार के सफर की भरोसेमंद साथी बन चुकी है। उन्होंने बताया कि पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों में Creta की हिस्सेदारी 2020 में 13 प्रतिशत थी, जो 2025 में बढ़कर 32 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यह आंकड़ा बताता है कि नए ग्राहक भी Creta पर तेजी से भरोसा जता रहे हैं।

बदलती पसंद के साथ बदली क्रेटा

ग्राहकों की बदलती पसंद को देखते हुए Hyundai ने Creta में लगातार नए फीचर्स और विकल्प जोड़े हैं। 2025 में सनरूफ वाले वेरिएंट्स का योगदान कुल बिक्री में लगभग 70 प्रतिशत रहा। इसके साथ ही डीजल इंजन की मांग भी अब तक मजबूत बनी हुई है। मिड-साइज SUV सेगमेंट की कुल बिक्री में Creta की हिस्सेदारी बढ़कर करीब 44 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।

पावरट्रेन और फीचर्स में आगे

Hyundai Creta पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ टर्बो पेट्रोल और Creta EV का विकल्प भी मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग्स और Level-2 ADAS जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।

परफॉर्मेंस, कंफर्ट, सेफ्टी और भरोसे का यह बेहतरीन मेल Hyundai Creta को मिड-साइज SUV सेगमेंट का सबसे मजबूत खिलाड़ी बनाता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story