Hyundai Discounts: सिंतबर में कंपनी की कारों पर ₹5 लाख तक बचाने का मौका, देखें i10 से क्रेटा तक पूरी लिस्ट

सिंतबर में कंपनी की कारों पर ₹5 लाख तक बचाने का मौका, देखें i10 से क्रेटा तक पूरी लिस्ट
X
हुंडई कार इंडिया ने सितंबर के लिए अपनी कारों पर डिस्काउंट का एलान कर दिया है। इस फेस्टिव मंथ में कंपनी ग्राहकों को 5 लाख रुपए तक बचाने का मौका दे रही है।

Hyundai Car Discounts and Offers September 2025: हुंडई कार इंडिया ने सितंबर के लिए अपनी कारों पर डिस्काउंट का एलान कर दिया है। इस फेस्टिव मंथ में कंपनी ग्राहकों को 5 लाख रुपए तक बचाने का मौका दे रही है। इतना ही नहीं, कंपनी अपनी लगभग सभी कारों पर दे रही है। कंपनी के डिस्काउंट के साथ ग्राहकों को नए GST से टैक्स में भी तगड़ी बचत मिलेगी। ऐसे में आप इस महीने के बचे हुए दिनों में हुंडई की कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तब आपको एक बार इसके डिस्काउंट की लिस्ट देख लेना चाहिए।



  • ग्रैंड i10 निओस के MT (Non-CNG except Era), AMT, CNG वैरिएंट पर 60,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • ग्रैंड i10 निओस के Era पेट्रोल वैरिएंट पर 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • ऑरा के पेट्रोल (MT & AMT) वैरिएंट पर 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • ऑरा के CNG E वैरिएंट पर 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • ऑरा के अन्य CNG वैरिएंट पर 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • i20 (incl. N Line) के MT New, Magna Executive MT, iVT New वैरिएंट पर 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • i20 (incl. N Line) के अन्य MT, Other iVT & N Line वैरिएंट पर 60,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।



  • एक्सटर नॉन-प्रो पैक के MT पेट्रोल (All), CNG (S Smart/SX Smart) वैरिएंट पर 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • एक्सटर नॉन-प्रो पैक के AMT पेट्रोल (All), CNG (Other) वैरिएंट पर 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • एक्सटर प्रो पैक के MT पेट्रोल (All), CNG (SX Smart) वैरिएंट पर 35,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • एक्सटर प्रो पैक के AMT पेट्रोल (All), CNG (Other) वैरिएंट पर 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • वेन्यू (incl. N Line) के 1.2 Kappa MT पेट्रोल वैरिएंट पर 70,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • वेन्यू (incl. N Line) के Turbo & N Line वैरिएंट पर 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • वेन्यू (incl. N Line) के डीजल ट्रिम वैरिएंट पर 35,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

  • वरना के ऑल ट्रिम पर 65,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • क्रेटा के ऑल ट्रिम वैरिएंट पर 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • अल्काजार फेसलिफ्ट के प्रेस्टीज 7S DCT पेट्रोल, कॉर्पोरेट 7S डीजल वैरिएंट पर 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • अल्काजार फेसलिफ्ट के अन्य ट्रिम पर 65,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • टक्सन के पेट्रोल वैरिएंट पर 70,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • टक्सन के डीजल वैरिएंट पर 1,00,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • आयोनिक 5 (MY’24) के ऑल ट्रिम पर 5,05,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story