Hybrid Car Sales: देश में अब जमकर बिक रही ICE+EV कॉन्बिनेशन वाली कारें, 118% की ग्रोथ; टोयोटा का दबदबा

देश में अब जमकर बिक रही ICE+EV कॉन्बिनेशन वाली कारें, 118% की ग्रोथ; टोयोटा का दबदबा
X
भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रही है। यही वजह है कि कंपनियां लगातार इस सेगमेंट में नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं।

Hybrid car sales up 118 Percent in Q1 of FY2026: भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रही है। यही वजह है कि कंपनियां लगातार इस सेगमेंट में नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं। दूसरी तरफ, देश में हाइब्रिड कारों की सेल्स में भी इजाफा हो रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में हाइब्रिड कारों की बिक्री में दोगुना से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली है। वाहन पोर्टल पर आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल और जून 2025 के बीच 26,460 हाइब्रिड व्हीकल बेचे गए। पिछले साल की इसी अवधि में 12,111 यूनिट बेची थीं। यानी ये 118% की ग्रोथ है। बता दें कि हाइब्रिड कारों का माइलेज बहुत शानदार है। मारुति ग्रैंड विटारा फुल टैंक पर 1200Km की रेंज देती है।हाइब्रिड कार सेल्स, हाइब्रिड कार लिस्ट, स्टॉन्ग हाइब्रिड कार, टोयोटा हाइब्रिड कार, मारुति सुजुकी हाइब्रिड कार, होंडा हाइब्रिड कार, हाइब्रिड कार वैरिएंट, हाइब्रिड कार मॉडल, Hybrid car sales, hybrid car list, strong hybrid cars, Toyota hybrid cars, Maruti Suzuki hybrid cars, Honda hybrid cars, hybrid car variants, hybrid car models,


1. टोयोटा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेल्स

अपने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड लाइनअप में हाई डिमांड के चलते टोयोटा ने अप्रैल-जून 2025 में अपनी रिटेल सेल्स दोगुनी करके 21,489 यूनिट कर ली है। जिससे उसकी 80% से अधिक हिस्सेदारी बनी हुई है। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 100% सालाना ग्रोथ को दिखाता है। इसमें सबसे बड़ा योगदान उसकी पॉपुलर इनोवा हाइक्रॉस MPV का रहा है। टोयोटा इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में दिखाई गई उसी गति को बरकरार रखा है, जब उसने फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में 68,231 स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड व्हीकल बेचे और 82% बाजार हिस्सेदारी हासिल की।

2. मारुति स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेल्स

मारुति सुजुकी इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में ग्रैंड विटारा और इनविक्टो सहित 4,745 स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड व्हीकल की रिटेल सेल्स दर्ज की है। यह सालाना आधार पर 263% की वृद्धि (फाइनेंशियल ईयर 2025 की पहली तिमाही की 1,307 यूनिट) और इस व्हीकल कैटेगरी में 18% बाजार हिस्सेदारी को दर्शाता है। ये दोनों मॉडल टोयोटा हाइब्रिड सिस्टम से लैस हैं। मारुति ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ग्रैंड विटारा का एक नया डेल्टा+ ट्रिम भी पेश किया है, जिससे यह थोड़ा और आसान हो गया है। पहले, यह पावरट्रेन केवल टॉप-स्पेक जेटा+ और अल्फा+ ट्रिम्स के साथ ही उपलब्ध था।

3. होंडा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेल्स

होंडा, जिसके पास मजबूत हाइब्रिड इंजन टेक्नोलॉजी वाली केवल सिटी सेडान उपलब्ध है। इसके बाद भी कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में 226 यूनिट की रिटेल सेल्स दर्ज की है, जो पिछले साल की तुलना में 283% अधिक है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 59 यूनिट का था। इससे इसकी बाजार हिस्सेदारी 1% हो गई है, जो फाइनेंशियल ईयर 2025 के बराबर है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story