Bike Recalls: हुस्कवर्ना ने दो लोकप्रिय मोटरसाइकिलों को रिकॉल किया, जानें क्या है कारण?

husqvarna-recalls-401-models-over-engine-stall-issue details
X

हुस्कवर्ना ने  Svartpilen 401 और Vitpilen 401 को वैश्विक स्तर पर रिकॉल 

हुस्कवर्ना कंपनी ने कहा है कि नया ECU सॉफ्टवेयर न सिर्फ समस्या को ठीक करेगा, बल्कि बाइक की परफॉर्मेंस भी बेहतर बनाएगा।

Bike Recalls: हुस्कवर्ना ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिलों—Svartpilen 401 और Vitpilen 401—को वैश्विक स्तर पर रिकॉल किया है। कंपनी इन बाइक्स में ECU (इंजन कंट्रोल यूनिट) का सॉफ्टवेयर अपडेट करेगी, ताकि अचानक इंजन बंद होने (स्टॉल) की समस्या को दूर किया जा सके। यह रिकॉल हाल ही में KTM 390 पर किए गए रिकॉल से मिलता-जुलता है।

समस्या क्या मिली?

कंपनी के क्वालिटी चेक के दौरान पाया गया कि कुछ मामलों में लो RPM पर इंजन अचानक बंद हो सकता है। हालांकि ऐसे मामले बेहद कम सामने आए हैं, लेकिन राइडर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हुस्कवर्ना ने तुरंत रिकॉल शुरू कर दिया।

क्या मिलेगा अपडेट में?

हुस्कवर्ना का कहना है कि नया ECU सॉफ्टवेयर न सिर्फ समस्या को ठीक करेगा, बल्कि बाइक की परफॉर्मेंस भी बेहतर बनाएगा। लो-एंड टॉर्क में सुधार, इंजन की स्मूथनेस में बढ़ोतरी, इससे समग्र राइडिंग एक्सपीरियंस पहले से अधिक बेहतर हो जाएगा।

ग्राहक क्या करें?

कंपनी प्रभावित ग्राहकों को व्यक्तिगत रूप से लेटर भेजकर जानकारी देगी। ग्राहक अपनी नज़दीकी अधिकृत हुस्कवर्ना डीलरशिप पर जाकर फ्री ECU सॉफ्टवेयर अपडेट करवा सकते हैं। यदि कोई राइडर यह जांचना चाहता है कि उसकी बाइक रिकॉल में शामिल है या नहीं, तो वे हुस्कवर्ना मोबिलिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘सर्विस’ सेक्शन में पूरी डीलरशिप सूची और रिकॉल डिटेल देख सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story