EV Range Tips: इलेक्ट्रिक कार की रेंज को तेजी से गिरा देंगी ये छोटी-छोटी गलतियां, जानें 4 उपाय

how-to-increase-electric-car-range-avoid-these-mistake
X

इलेक्ट्रिक कार की रेंज को तेजी से गिरा देंगी ये छोटी-छोटी गलतियां

इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने की हड़बड़ी में कभी न फंसें। लंबे समय तक फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करने से बैटरी की हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है।

EV Range Tips: दुनिया के साथ-साथ भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। अलग-अलग निर्माता बेहतर रेंज और एडवांस फीचर्स के साथ कई इलेक्ट्रिक कारें पेश कर रहे हैं। लेकिन कई बार लोगों की छोटी-छोटी लापरवाहियां इन कारों की रेंज पर नकारात्मक असर डालती हैं। आपकी ईवी की रेंज क्यों घट सकती है, इसके प्रमुख कारण यहां बताए जा रहे हैं।

फास्ट चार्जर का बार-बार उपयोग

अक्सर लोग इलेक्ट्रिक कारों को जल्दी चार्ज करने के चक्कर में लगातार फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करते हैं। लंबे समय तक ऐसा करने से बैटरी की हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। बैटरी की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है और इसका सीधा प्रभाव गाड़ी की रेंज पर पड़ता है।

तेज गति में कार चलाना

ईवी से बेहतर रेंज पाने के लिए गाड़ी को तय और स्थिर गति में चलाना जरूरी है। तेज रफ्तार बैटरी को तेजी से ड्रेन करती है और लगातार ऐसा करने से बैटरी की लाइफ भी घटने लगती है। इसके अलावा मोटर पर भी अनावश्यक प्रेशर पड़ता है, जिससे नुकसान की संभावना बढ़ जाती है।

ज्यादा सामान या वजन लेकर यात्रा करना

अगर कार में क्षमता से ज्यादा सामान या यात्रियों को ले जाया जाता है, तो मोटर पर एक्स्ट्रा लोड पड़ता है। इसका सीधा असर रेंज पर होता है और कार की बैटरी अधिक ऊर्जा खर्च करती है। इसलिए बेहतर रेंज पाने के लिए ओवरलोडिंग से बचना चाहिए।

बैटरी को पूरी तरह खत्म न करें

ईवी की बैटरी को कभी भी 0% तक गिरने नहीं देना चाहिए। जब बैटरी 10–20% तक रह जाए तो उसे चार्ज करना बेहतर होता है। यह बैटरी की स्वास्थ्य और रेंज दोनों को सुरक्षित रखता है। हालांकि, बैटरी को बहुत बार चार्ज करना भी नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि इससे उसकी लाइफ कम होने लगती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story