Honda Recall: भारतीय बाजार से दो प्रीमियम बाइक्स होंगी रिकॉल, जानें इनमें क्या आई खामी?

honda-motorcycle-recall-cbr650r-and-cb1000-hornet-sp check why
X

 बाजार से दो प्रीमियम बाइक्स रिकॉल किया 

होंडा कंपनी ने भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स और नेकेड प्रीमियम सेगमेंट के अंतर्गत दो प्रमुख मोटरसाइकिलों के लिए रिकॉल लागू किया है।

Honda Recall: भारत में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अलग-अलग सेगमेंट में दोपहिया वाहनों की बिक्री करती है। अब कंपनी ने अपनी दो प्रीमियम मोटरसाइकिलों में तकनीकी खामी पाए जाने के बाद रिकॉल जारी किया है। यह रिकॉल ग्राहकों की सुरक्षा और इंजन की विश्वसनीयता को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

इन बाइक्स के लिए जारी हुआ रिकॉल

होंडा की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, Honda CBR650R और Honda CB1000 Hornet SP मोटरसाइकिलों के लिए यह रिकॉल लागू किया गया है। इन दोनों बाइक्स को भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स और नेकेड प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया जाता है।

कितनी यूनिट्स हुईं प्रभावित

कंपनी ने प्रभावित यूनिट्स की सटीक संख्या का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, होंडा ने यह स्पष्ट किया है कि 16 दिसंबर 2024 से 4 मई 2025 के बीच निर्मित Honda CBR650R की कुछ यूनिट्स और 30 सितंबर 2024 से 22 अगस्त 2025 के बीच बनी Honda CB1000 Hornet SP की कुछ यूनिट्स इस रिकॉल के दायरे में आ सकती हैं।

क्या है तकनीकी खामी

जानकारी के मुताबिक, इन दोनों मोटरसाइकिलों की कुछ यूनिट्स में इंजन से जुड़े हिस्सों के कारण तेल की खपत सामान्य से अलग हो सकती है। यदि इंजन ऑयल लेवल की नियमित जांच नहीं की जाती है, तो ऑयल प्रेशर में बदलाव आ सकता है, जिससे इंजन के सामान्य संचालन पर असर पड़ सकता है। इसी संभावित समस्या को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह रिकॉल जारी किया है।

ग्राहकों को क्या करना होगा

जिन ग्राहकों की मोटरसाइकिलें रिकॉल की श्रेणी में आती हैं, उनसे होंडा संपर्क कर रही है। ऐसे ग्राहकों को अपनी बाइक नजदीकी अधिकृत होंडा सर्विस सेंटर पर ले जाना होगा। वहां विशेषज्ञों द्वारा मोटरसाइकिल की जांच की जाएगी और यदि किसी भी तरह की खामी पाई जाती है, तो संबंधित पार्ट को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बदला जाएगा।

होंडा का यह कदम यह दर्शाता है कि कंपनी ग्राहकों की सुरक्षा और वाहन की गुणवत्ता को लेकर गंभीर है। यदि आपकी बाइक भी बताए गए प्रोडक्शन पीरियड में बनी है, तो समय पर जांच कराना फायदेमंद रहेगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story