New Car: भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई होंडा की नई कार, जानें डिटेल्स

honda-civic-type-r-spotted-in-india check features
X

भारत में दिखी Honda Civic Type R

होंडा ने Civic Type R कार में कई प्रीमियम और स्पोर्टी फीचर्स शामिल किए हैं। कंपनी इस परफॉर्मेंस कार को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर सकती है।

New Car: भारत में कई सेगमेंट में अपने वाहनों की बिक्री करने वाली होंडा जल्द ही नई कारों को भारतीय बाजार में उतार सकती है। ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में Honda Civic Type R को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस परफॉर्मेंस कार को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर सकती है।

भारत में दिखी Honda Civic Type R

दुनिया के कई बाजारों में बेची जाने वाली Honda Civic Type R अब भारत में भी नजर आई है। इसे लोकल सड़कों पर स्पॉट किए जाने के बाद उम्मीद बढ़ गई है कि होंडा इसे भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।

दमदार इंजन

होंडा इस कार में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देती है, जो 315 हॉर्सपावर और 310 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है। इसे कंपनी का अब तक का सबसे शक्तिशाली VTEC टर्बो इंजन माना जा रहा है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलता है।

फीचर्स की बात करें

  • Honda Civic Type R में कई प्रीमियम और स्पोर्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 19-इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलाइट्स, रियर स्पॉयलर, पार्किंग सेंसर और ब्लैक फ्रंट ग्रिल जैसे एक्सटीरियर एलिमेंट शामिल हैं।
  • इंटीरियर में रेड-Black स्पोर्टी थीम, रेड एंबिएंट लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.2-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा कार में ट्रिपल आउटलेट एग्जॉस्ट, बोस के 12 स्पीकर, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, साथ ही ADAS, ABS और EBD जैसी सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

क्या इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा?

हालांकि होंडा की ओर से अभी तक इसकी भारत लॉन्च पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि कंपनी इसे CBU (Import Unit) के रूप में 2026 में सीमित संख्या में पेश कर सकती है।

किससे होगी टक्कर?

अगर Honda Civic Type R भारत में लॉन्च होती है, तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से Skoda Octavia RS और Volkswagen Golf GTI जैसी परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड कारों से होगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story