Honda City: अगले साल आएगा इस सेडान का नया फेसलिफ्ट मॉडल, जानिए कार में क्या-क्या बदल जाएगा?

अगले साल आएगा इस सेडान का नया फेसलिफ्ट मॉडल, जानिए कार में क्या-क्या बदल जाएगा?
X

अगले साल आएगा इस सेडान का नया फेसलिफ्ट मॉडल

होंडा कार्स इंडिया अपने पोर्टफोलियो की पुरानी और पॉपुलर सेडान सिटी का अपडेट करने का प्लान बना रही हैं। इससे पहले 2023 में फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था।

Honda City to get second facelift in 2026: होंडा कार्स इंडिया अपने पोर्टफोलियो की पुरानी और पॉपुलर सेडान सिटी का अपडेट करने का प्लान बना रही हैं। दरअसल, कंपनी ने 2020 में लॉन्च हुई 5th जनरेशन होंडा सिटी का 2023 में फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। अब ये अपनी सेल्स के 6वें साल में जा रही है। ऐसे में कंपनी अगले साल यानी 2026 की दूसरी छमाही में इसे फिर से अपडेट करेगी। ऐसे में नए मॉडल के साथ ये कार एक बार फिर सेडान सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने का काम करेगी।

होंडा सिटी फेसलिफ्ट का एक्सपेक्टेड एक्सटीरियर और इंटीरियर

  • होंडा की तरफ से अभी तक इसके टेस्ट म्यूल्स को नहीं देखा गया है, लेकिन 2026 सिटी फेसलिफ्ट में ज्यादातर बदलाव बाहर की तरफ होने की उम्मीद है।
  • होंडा ग्रिल, बंपर, हेडलाइट्स, टेल-लाइट्स, व्हील्स और कई चीजों में बदलाव कर सकती है, ताकि 2026 सिटी फेसलिफ्ट को सिविक जैसे ग्लोबल मॉडल्स के साथ लाया जा सके।
  • इसके इंटीरियर की बात करें तो 2026 होंडा सिटी फेसलिफ्ट में हल्के बदलाव होने की उम्मीद है, जैसे कि नए ट्रिम पीस और अपहोल्स्ट्री को चेंज किया जा सकता है।
  • कुल मिलाकर इंटीरियर लेआउट और इक्विपमेंट लिस्ट में ज्यादा बदलाव नहीं होने की संभावना है, जिसमें एलिवेट की तरह एक ऑप्शनल 360-डिग्री कैमरा जोड़ा जा सकता है।

होंडा सिटी फेसलिफ्ट का इंजन

  • 2026 सिटी फेसलिफ्ट मैकेनिकल तौर पर बिना किसी बदलाव के जारी रहेगी, जिसमें सिर्फ 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121hp और 145Nm पावर जेनरेट करेगा, जो 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक से जुड़ा होगा।
  • होंडा सिटी e:HEV हाइब्रिड भी पेट्रोल वैरिएंट के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें मौजूदा मॉडल का 126hp (कंबाइंड) 1.5-लीटर इंजन और CVT गियरबॉक्स सेटअप बरकरार रहेगा। इसका माइलेज 18.4 kmpl तक होगा।

अगले साल कई मॉडल होंगे अपडेट

सेडान सेगमेंट में हुंडई वरना, वोक्सवैगन वर्टूस और स्कोडा स्लाविया जैसी कॉम्पटीटर कारों को भी अगले साल फेसलिफ्ट मिलेगा। यह दूसरा सिटी फेसलिफ्ट असल में 2028 में 6वीं जनरेशन मॉडल के आने तक एक स्टॉपगैप के तौर पर काम करेगा, जिससे होंडा मिडसाइज सेडान को फ्रेश रख सकेगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story