Honda Cars: 2026 होंडा सिटी फेसलिफ्ट को 6th जनरेशन से पहले मिलेगा स्टॉपगैप अपडेट

होंडा सिटी फेसलिफ्ट को छठी जनरेशन से पहले स्टॉपगैप अपडेट मिलेगा
Honda Cars: होंडा सिटी फेसलिफ्ट को छठी जनरेशन से पहले स्टॉपगैप अपडेट मिलेगा। कंपनी ने Honda City के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। साल 2020 में 5वीं जनरेशन होंडा सिटी भारतीय बाजार में लॉन्च की गई और इसका पहला फेसलिफ्ट वर्जन 2023 में आया था। अब होंडा इसे फिर से अपडेट करने जा रही है। यह दूसरा फेसलिफ्ट दरअसल 2028 में आने की उम्मीद की जा रही छठी जनरेशन Honda City से पहले एक स्टॉपगैप अपडेट होगा, ताकि मिड-साइज सेडान सेगमेंट में इसकी ताजगी बरकरार रखी जा सके। दिलचस्प बात यह है कि इसी समय City के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी — Hyundai Verna, Volkswagen Virtus और Skoda Slavia — भी अपने-अपने फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रहे हैं।
एक्सटीरियर में होंगे बड़े बदलाव
हालांकि फिलहाल 2026 Honda City फेसलिफ्ट के टेस्ट म्यूल्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें सबसे ज्यादा बदलाव एक्सटीरियर डिजाइन में देखने को मिलेंगे। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, री-डिजाइन्ड बंपर, अपडेटेड हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ नए अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इन बदलावों के जरिए होंडा City के डिजाइन को अपने ग्लोबल मॉडल्स, खासकर Honda Civic, से ज्यादा मेल खाने वाला बना सकती है।
इंटीरियर में मिलेंगे मामूली अपडेट
केबिन के अंदर बड़े बदलाव की उम्मीद कम है। हालांकि, नए ट्रिम एलिमेंट्स और फ्रेश अपहोल्स्ट्री के जरिए इंटीरियर को थोड़ा रिफ्रेश किया जा सकता है। लेआउट और फीचर लिस्ट मौजूदा मॉडल जैसी ही रहने की संभावना है, लेकिन Honda Elevate की तरह इसमें एक ऑप्शनल 360-डिग्री कैमरा जोड़े जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
इंजन और गियरबॉक्स में नहीं होगा बदलाव
मैकेनिकल तौर पर 2026 Honda City फेसलिफ्ट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही मिलेगा, जो 121hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन पहले की तरह 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध रहेगा।
इसके अलावा, Honda City e:HEV हाइब्रिड वर्जन भी लाइन-अप में बना रहेगा, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और CVT सेटअप के साथ 126hp की कंबाइंड पावर मिलती है।
(मंजू कुमारी)
