New Bike: होंडा का CB350C स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Honda CB350C स्पेशल एडिशन में 348.36cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है
New Bike: भारत में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी 350cc सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक Honda CB350C का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन में इंजन वही पुराना रखा गया है, लेकिन लुक और डिजाइन में नए बदलाव किए गए हैं।
क्या है खास
स्पेशल एडिशन में बाइक को और प्रीमियम लुक देने के लिए कई अपडेट किए गए हैं:
* नए धारीदार ग्राफिक्स और स्पेशल एडिशन स्टिकर
* क्रोम फिनिश वाला रियर ग्रैब रेल
* सीट पर काला और भूरा डुअल-टोन फिनिश
* दो नए कलर ऑप्शन: रेबल रेड मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन
दमदार इंजन
Honda CB350C स्पेशल एडिशन में 348.36cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 15.5 kW की पावर और 29.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो स्मूद और रिफाइंड राइडिंग अनुभव प्रदान करता है।
फीचर्स
- होंडा ने नई बाइक को आधुनिक फीचर्स से लैस किया है। इसमें डिजिटल-एनालॉग मीटर दिया गया है जो राइडिंग अनुभव को और बेहतर बनाता है। असिस्ट और स्लिपर क्लच स्मूद गियर शिफ्टिंग सुनिश्चित करता है, जबकि Honda Selectable Torque Control (HSTC) सुरक्षा और स्टेबिलिटी को बढ़ाता है।
- इसके अलावा, डुअल-चैनल ABS बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देता है। साथ ही, फुल LED लाइटिंग और इंडिकेटर्स बाइक को न सिर्फ स्टाइलिश लुक देते हैं बल्कि विज़िबिलिटी भी बढ़ाते हैं।
कीमत और डिलीवरी
Honda CB350C स्पेशल एडिशन की कीमत ₹2.01 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते से शुरू की जाएगी।
किनसे होगा मुकाबला
Honda CB350C स्पेशल एडिशन का 350cc सेगमेंट में सीधा मुकाबला Royal Enfield, Yezdi और Jawa की बाइक्स से होगा।
(मंजू कुमारी)
