Honda CB1000 GT: लॉन्च से पहले ही लीक हो गई इस मोटरसाइकिल की फोटोज, फीचर्स डिटेल का भी हुआ खुलासा!

X
लॉन्च से पहले इस मोटरसाइकिल के फोटोज लीक
होंडा की नई मोटरसाइकिल CB1000 GT की तस्वीरें लीक हो गई हैं। इन्हें ये एक ऑस्ट्रेलियन होमोलोगेशन टाइप एप्लीकेशन से ऑनलाइन लीक किया गया है।
Honda CB1000 GT leaked: होंडा की नई मोटरसाइकिल CB1000 GT की तस्वीरें लीक हो गई हैं। इन्हें ये एक ऑस्ट्रेलियन होमोलोगेशन टाइप एप्लीकेशन से ऑनलाइन लीक किया गया है। यह एक लंबी, हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स टूरर मोटरसाइकिल है। जिसमें ग्राउंड क्लीयरेंस भी ज्यादा मिलेगा। शुरुआत के लिए CB1000 GT वही नाम है जिसकी उम्मीद होंडा की नई स्पोर्ट्स-टूरर बाइक के लिए की जा रही है। असल में यह CB1000 हॉर्नेट के लिए वैसी ही है जैसी कावासाकी वर्सिस 1100, Z1100 के लिए है। ये CB1000 हॉर्नेट पर बेस्ड होगी।
होंडा CB1000 GT का डिजाइन
- इस मोटरसाइकिल को टूरिंग कम्फर्ट के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें रिलेटिवली लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन, एक लंबी विंडस्क्रीन, हैंडगार्ड और एक सेंटर स्टैंड दिया है।
- राइडर और पिलियन दोनों को मोटी सीटों से फायदा होता है। राइडर के फुटपेग्स थोड़े आगे की ओर रखे गए हैं, पैसेंजर को पैरों के लिए ज्यादा कम्फर्टेबल एंगल मिलता है।
- इस मोटरसाइकिल में 17-इंच के व्हील दिए हैं। CB1000 GT में एक ऐसा फ्रेम है जो हॉर्नेट जैसा ही दिखता है। हालांकि, पिलियन पेग्स के माउंटिंग पॉइंट्स बदले हुए लगते हैं।
- इसकी सबफ्रेम हॉर्नेट से काफी अलग है या नहीं, लेकिन टेल का ऊपर की ओर उठा हुआ है। यह रेट्रो-स्टाइल वाली CB1000 F में यूज किए गए फ्लैट सबफ्रेम जैसा नहीं है।
होंडा CB1000 GT का इंजन
- इसमें हॉर्नेट 1000 SP वाला 1000cc इनलाइन-4, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। ये 157 hp का पावर और 107 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- इस एप्लीकेशन में इंजन को थोड़ा डेट्यून होने या नॉन-SP CB1000 हॉर्नेट के बराबर होने की उम्मीद है, जो 152 hp पावर देता है।
- लीक फोटोज से पता चलता है कि इसमें एल्युमीनियम स्विंगआर्म है और व्हीलबेस CB1000 हॉर्नेट की तुलना में 10mm ज्यादा है।
- इसके फ्रंट में GT में वही डुअल निसिन रेडियली माउंटेड फोर-पिस्टन कैलिपर्स इस्तेमाल किए गए हैं जो नॉन-SP हॉर्नेट में मिलते हैं।
होंडा CB1000 GT का वजन
- नई होंडा CB1000 GT का वजन 213 kg है, जिसमें 10 लीटर फ्यूल भी शामिल है। कुल टैंक कैपेसिटी अभी कन्फर्म नहीं हुई है।
- ये डिटेल्स लीक हुए फोटोज से सामने आई हैं। फाइनल पिक्चर तभी साफ होगी जब होंडा यह बताएगी कि उसने विंग्स के नीचे क्या रखा है।
- होंडा इस मॉडल को भारत लाएगी या नहीं। इसका पता नहीं है, लेकिन ये आती है मुकाबला कावासाकी वर्सेज 1100 और BMW S 1000 XR से होगा।
(मंजू कुमारी)
