Price Hike: नए साल से महंगी हो सकती हैं होंडा की गाड़ियां, जानें लिस्ट में कौन-सी कारें शामिल?

होंडा की गाड़ियां नए साल से महंगी हो सकती हैं
Price Hike: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सेडान से लेकर मिड-साइज SUV सेगमेंट तक Honda Cars India कई लोकप्रिय कारों की बिक्री करती है। अब कंपनी की ओर से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Honda जल्द ही प्राइस रिवीजन का ऐलान कर सकती है। Honda Cars अपनी कारों की नई कीमतें 1 जनवरी 2026 से लागू कर सकती है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी।
कितनी बढ़ सकती है कीमतें?
होंडा कार्स इंडिया ने अभी कीमतों में बढ़ोतरी की सटीक राशि का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से कीमतों में बदलाव किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, कच्चे माल और अन्य इनपुट कॉस्ट में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर अब कारों की कीमतों पर डाला जा सकता है। इसी वजह से कंपनी नए साल से प्राइस हाइक लागू करने की योजना बना रही है।
कंपनी अधिकारियों का बयान
होंडा कार्स इंडिया के अधिकारियों ने कहा है कि कंपनी ने पिछले कई महीनों से बढ़ती इनपुट लागत के असर को ग्राहकों पर कम से कम डालने की कोशिश की है। लेकिन लागत दबाव बने रहने के कारण जनवरी 2026 से कीमतों में संशोधन करना जरूरी हो गया है।
किन कारों की होती है बिक्री
Honda Cars India फिलहाल भारतीय बाजार में तीन प्रमुख कारों की बिक्री करती है। होंडा के Honda Amaze (कॉम्पैक्ट सेडान), Honda City (मिड-साइज सेडान), Honda Elevate (मिड-साइज SUV) जैसे मॉडलों की कीमतों में नए साल से बढ़ोतरी हो सकती है।
(मंजू कुमारी)
