Honda Cars: भारत में 2030 तक 10 नए मॉडल लॉन्च करेगी होंडा, इनमें से 7 एसयूवी के मॉडल

honda cars india to launch new models in india by 2030
X

 कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक भारत में 10 नए मॉडल लॉन्च किए जाएं

नेक्स्ट जनरेशन इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘Honda 0 Alpha’ का प्रोडक्शन भारत में ही किया जाएगा। इसके बाद इसे जापान और अन्य एशियाई बाजारों में निर्यात करने की योजना है।

Honda Cars: जापान की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार के लिए बड़े विस्तार की घोषणा की है। कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक भारत में 10 नए मॉडल लॉन्च किए जाएं, जिनमें से 7 मॉडल एसयूवी सेगमेंट के होंगे। इस कदम के जरिए होंडा तेजी से बढ़ते भारतीय पैसेंजर व्हीकल (PV) बाजार में अपनी बिक्री और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रतिनिधि निदेशक तोशीहिरो मिबे ने बताया कि कंपनी, वैश्विक ऑटो उद्योग में खासकर चीन के OEM निर्माताओं के बढ़ते प्रभाव के बीच, भारतीय बाजार के लिए नई रणनीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि होंडा के लिए भारत एक प्राथमिकता वाला बाजार रहेगा, और कंपनी यहां अपने प्रयासों को और मजबूत करने के लिए विशेष रूप से एक भारतीय रणनीति टीम का गठन कर चुकी है।

टू-व्हीलर से सीख और स्थानीय साझेदारी पर जोर

मिबे ने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह होंडा के दोपहिया वाहन (2-Wheeler) भारतीय बाजार में स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं और OEMs के साथ सहयोग के चलते बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, उसी तरह कार सेगमेंट में भी स्थानीयकरण (localization) बढ़ाने के लिए इसी मॉडल को अपनाया जाएगा।

2030 तक 10 नए मॉडल, जिनमें 7 एसयूवी

होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ ताकाशी नाकाजिमा ने बताया कि कंपनी भारत में आक्रामक विस्तार की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हम 2030 तक 10 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, जिनमें से 7 एसयूवी होंगे, क्योंकि यही सेगमेंट भारतीय उपभोक्ताओं के बीच सबसे तेजी से बढ़ रहा है।”

अभी सिर्फ एक एसयूवी- होंडा Elevate

वर्तमान में होंडा भारतीय बाजार में केवल एक एसयूवी ‘Elevate’ बेच रही है। इसके अलावा कंपनी के पास दो सेडान मॉडल — Amaze और City — मौजूद हैं।

भारत में बनेगी इलेक्ट्रिक SUV — Honda 0 Alpha

कंपनी की अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘Honda 0 Alpha’ का प्रोडक्शन भारत में ही किया जाएगा। इसके बाद इसे जापान और अन्य एशियाई बाजारों में निर्यात करने की योजना है। यह मॉडल 2027 तक भारत और जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story