Honda Discount: कंपनी ने अपनी सभी कारों के लिए डिस्काउंट का किया एलान, पूरे ₹1.61 लाख का मिलेगा फायदा

कंपनी ने अपनी सभी कारों के लिए डिस्काउंट का किया एलान, पूरे ₹1.61 लाख का मिलेगा फायदा
X

होंडा का नवंबर डिस्काउंट

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कारों के लिए नवंबर 2025 डिस्काउंट का एलान कर दिया है। इस महीने कंपनी सभी कारों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है।

Honda Cars Discount November 2025: होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कारों के लिए नवंबर 2025 डिस्काउंट का एलान कर दिया है। इस महीने कंपनी सभी कारों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ग्राहकों को लॉयल्टी, एक्सचेंज और कॉरपोरेट और कैश डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट का फायदा कंपनी की दोनों सेडान अमेज और सिटी के साथ एलिवेट SUV पर भी मिलेगा। कंपनी इस डिस्काउंट को साल के आखिर तक यानी 31 दिसंबर तक चला सकती है। इस वजह से इसे ईयर एंड डिस्काउंट भी माना जा रहा है।

होंडा अमेज पर डिस्काउंट

कंपनी अमेज सेडान पर 67,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट का फायदा अमेज के V, VX और ZX वैरिएंट पर मिलेगा। अब इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.97 लाख रुपए है। कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट अमेज के 3rd जनरेशन मॉडल पर दे रही है। नई अमेज में 28 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जिसमें ESC, ब्लाइंड-स्पॉट सहायता के लिए एक लेन वॉच कैमरा, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग शामिल हैं।

होंडा सिटी पर डिस्काउंट

कंपनी अपनी लग्जरी सेडान सिटी पर भी शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने कंपनी इस कार को खरीदने पर 1.07 लाख रुपए रुपए तक के बेनिफिट मिलेंगे। GST कटौती के बाद इसकी नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भी 11,95,300 रुपए हो गई है। होंडा सिटी में e:HEV के साथ SV, V, VX और ZX वैरिएंट आते हैं। भारत में इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना और फॉक्सवैगन वर्टूस से होता है।

होंडा एलिवेट पर डिस्काउंट

होंडा अपनी एकमात्र एलिवेट SUV पर भी गजब का डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने ये कार खरीदने पर 1.61 लाख रुपए का फायदा मिलेगा। GST घटने के बाद इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 10,99,900 रुपए हो गई है। भारतीय बाजार में एलिवेट का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से होता है। एलिवेट को कई अलग-अलग वैरिएंट और स्पेशल एडिशन में खरीद सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story