Honda Amaze: सेफ्टी में दिखा दिया इस कार ने अपना दम, क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग

सेफ्टी में दिखा दिया इस कार ने अपना दम, क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग
X

सेफ्टी में दिखा दिया इस का ने अपना दम

थर्ड जनरेशन होंडा अमेज को भारत NCAP (न्यू कार सेफ्टी असेसमेंट प्रोग्राम) ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। चलिए इसके सेफ्टी स्कोर के बारे में जानते हैं।

Honda Amaze receives 5-star Bharat NCAP safety rating: थर्ड जनरेशन होंडा अमेज को भारत NCAP (न्यू कार सेफ्टी असेसमेंट प्रोग्राम) ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस तरह ये भारत के रोड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन द्वारा टेस्ट की जाने वाली दूसरी सेडान बन गई है।

अमेज ने BNCAP के क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (AOP) में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (COP) में 4 स्टार हासिल किए हैं। बता दें कि इससे पहले मारुति सुजुकी डिजायर को इस क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली थी।

होंडा अमेज को मिलने वाला सेफ्टी स्कोर

  • अमेज की 5-स्टार AOP रेटिंग 32 में से 28.33 पॉइंट से मिली, जो इसे मिले। फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में जापानी कॉम्पैक्ट सेडान को 14.33/16 पॉइंट मिले, जो ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर को सेफ रखता है।
  • अमेजन को साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 14/16 पॉइंट मिले, जिसमें ड्राइवर के चेस्ट एरिया के लिए मामूली सुरक्षा थी। BNCAP ने साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में भी अमेज को 'OK' रेटिंग दी।
  • चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 40.81/49 पॉइंट्स स्कोर किए, जिससे 23.81/24 का शानदार डायनामिक स्कोर मिला, जिसमें सिर्फ 0.19 पॉइंट्स काटे गए, क्योंकि 18 महीने के बच्चे की डमी को मामूली चोटें आईं।
  • अमेज को कॉम्पैक्ट सेडान को 3 साल के बच्चे की डमी को बचाने के लिए पूरे नंबर मिले। इसे चाइल्ड रेस्ट्रेंट इंस्टॉलेशन में पूरे 12/12 मिले लेकिन गाड़ी के असेसमेंट में 5/13 मिले।

कई सेफ्टी फीचर्स से लैस

इसका डायनामिक स्कोर 24 में से 23.81 रहा। चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) इंस्टॉलेशन स्कोर 12 में से 12 रहा। जबकि; गाड़ी का असेसमेंट स्कोर 13 में से 5 पॉइंट्स रहा। सेफ्टी किट की बात करें तो, सभी 6 थर्ड-जेन होंडा अमेज वैरिएंट में 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, ESC, ABS, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं।

मिड-स्पेक वैरिएंट में रियर कैमरा और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग भी मिलती है, जबकि टॉप-स्पेक में ADAS सुइट जोड़ा गया है। अमेज को मिली यह रेटिंग तीसरी जनरेशन के मॉडल के सभी 6 वैरिएंट के लिए लागू है, जो पिछली दूसरी जेनरेशन की अमेज के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story