Crash Test: क्रैश टेस्ट में नई होंडा अमेज ने रचा इतिहास, 5* रेटिंग के साथ सबसे सेफ सेडान

Honda Amaze Gets 5 stars Rating in-Bharat NCAP Crash Tests
X

होंडा की थर्ड जेनरेशन Amaze सेडान ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की

क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर Honda Amaze 3rd Gen ने भारत की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट सेडान का दावा पेश कर दिया है। इससे देश में सेफ कार कल्चर को नई दिशा मिलेगी।

Crash Test: होंडा की थर्ड जेनरेशन Amaze सेडान ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। कार ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में 4 स्टार प्राप्त किए हैं। यह रेटिंग कार के सभी वेरिएंट—V, VX और ZX—के मैनुअल तथा CVT दोनों गियरबॉक्स विकल्पों पर लागू होती है।

एडल्ट सेफ्टी कैटेगरी (AOP) – 28.33/32 अंक

एडल्ट सुरक्षा के मूल्यांकन में Honda Amaze ने 32 में से 28.33 अंक प्राप्त किए।

Frontal Offset Deformable Barrier टेस्ट: स्कोर – 14.33/16

रिपोर्ट के अनुसार सिर और गर्दन को उत्कृष्ट सुरक्षा मिली। घुटने, छाती और निचले पैरों को भी अच्छी सुरक्षा दर्ज की गई।

Side Movable Deformable Barrier टेस्ट: स्कोर – 14/16

इस टेस्ट में सिर और शरीर के निचले हिस्से को मजबूत सुरक्षा मिली। हालांकि छाती की सुरक्षा अन्य क्षेत्रों की तुलना में थोड़ी कम प्रभावी रही।

Side Pole टेस्ट: इस खास टेस्ट में कार ने समग्र रूप से बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हुए साइड-इम्पैक्ट क्षमता को साबित किया।

चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) – 40.81/49 अंक

बच्चों की सुरक्षा के मामले में Amaze ने कुल 40.81/49 अंक हासिल किए।

इम्पैक्ट टेस्ट (18 महीने और 3 साल के डमी के साथ): 18 महीने के बच्चे के लिए:

फ्रंट इम्पैक्ट – 7.81/8

रियर इम्पैक्ट – 4/4

3 साल के बच्चे के लिए: दोनों टेस्ट में पूरे अंक

दोनों चाइल्ड सीटें रियर-फेसिंग पोजिशन में ISOFIX एंकर और सपोर्ट लेग के साथ इंस्टॉल की गई थीं। CRS इंस्टॉलेशन टेस्ट में भी सभी कैटेगरी में फुल स्कोर मिला।

सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स

Honda ने Amaze 3rd Gen को सुरक्षा के लिहाज से और मजबूत बनाने के लिए सभी मॉडल्स में 6 एयरबैग, प्री-टेंशनर सीटबेल्ट व लोड लिमिटर, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ABS + EBD, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट (VSA), हिल-स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिल रहे हैं।

Bharat NCAP की 5-स्टार रेटिंग ने Honda Amaze 3rd Gen को भारत की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट सेडान बना दिया है। ऑटो विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपलब्धि भारतीय बाजार में सेफ कार कल्चर को एक नई दिशा देगी और सेगमेंट में सुरक्षा के नए मानक स्थापित करेगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story