Car Market: अब 4 व्हीलर सेगमेंट में एंट्री मारेगी हीरो मोटोकॉर्प, जानें क्या है नया प्रोजेक्ट?

hero-motorcorp entering in car-market showcase vida concept
X

हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक कार Vida Nex 3 कॉन्सेप्ट को पेश किया 

आज शहरों में स्पेस और ट्रैफिक का दबाव सबसे बड़ा मुद्दा है। ऐसे में छोटी, दो-सीटर या माइक्रो इलेक्ट्रिक कारें एक व्यावहारिक समाधान बन सकती हैं।

Car Market: हीरो मोटोकॉर्प अब चारपहिया वाहन सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में है। कंपनी ने पहली बार अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार Vida Nex 3 कॉन्सेप्ट को पेश किया है। इस मॉडल को देखकर साफ लगता है कि दोपहिया सेगमेंट की दिग्गज यह कंपनी अब चारपहिया बाजार में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की दिशा में आगे बढ़ रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

Vida Nex 3 कॉन्सेप्ट — भविष्य की कॉम्पैक्ट EV

हीरो की यह कॉन्सेप्ट कार दो-सीटर डिजाइन के साथ आती है और इसे खासतौर पर शहरी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसका समकालीन और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन तुरंत ही लोगों का ध्यान खींच लेता है। कुल मिलाकर, Nex 3 शहरी मोबिलिटी से जुड़ी चुनौतियों—जैसे स्पेस, ट्रैफिक और छोटी दूरी की यात्राओं—का एक आधुनिक समाधान पेश करती है।

मॉड्यूलर और कस्टमाइज़ेबल इंटीरियर

कॉनसेप्ट में एक मॉड्यूलर सेंटर कंसोल दिया गया है, जिसमें रेक्टेंगुलर और सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर- दोनों के ऑप्शन दिखाए गए हैं। इससे संकेत मिलता है कि भविष्य में कस्टमाइज़ेशन और यूज़र-फोकस्ड डिजाइन एक बड़ा हिस्सा होगा।

छोटी कारों की जरूरत क्यों बढ़ रही है?

  • आज शहरों में सबसे बड़ा मुद्दा स्पेस और ट्रैफिक का दबाव है। वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जबकि इंफ्रास्ट्रक्चर उतनी ही रफ्तार से विकसित नहीं हो रहा, ऐसे में छोटी, दो-सीटर या माइक्रो इलेक्ट्रिक कारें एक व्यावहारिक समाधान बन सकती हैं।
  • हर किसी के लिए दोपहिया वाहन हमेशा सुविधाजनक नहीं होता, और वर्तमान में भारतीय बाजार की मांग बड़ी SUV की तरफ झुकी हुई है। इसके बावजूद, शॉर्ट ट्रिप्स के लिए छोटी EVs शहरों में एक बेहतर और अधिक कुशल विकल्प साबित हो सकती हैं।

दोपहिया कंपनियों की चारपहिया में एंट्री

पहले Ola Electric और अब Hero Motocorp, दोनों ने संकेत दिया है कि भारतीय दोपहिया निर्माता अब चारपहिया सेगमेंट में भी अपनी जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

यदि इनकी ये कॉन्सेप्ट कारें प्रोडक्शन में आती हैं, तो भारत में माइक्रो अर्बन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का एक नया सेगमेंट जन्म ले सकता है। इससे न केवल बाजार का ट्रेंड बदलेगा, बल्कि अन्य निर्माता भी इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित हो सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story