New Bike: भारत में लॉन्च होने जा रही हीरो की नई मोटरसाइकिल; जानें नाम, प्राइस और फीचर्स

New Bike: भारत में कई वाहन निर्माता विभिन्न सेगमेंट में बाइक पेश करते हैं, और हीरो मोटोकॉर्प भी अपनी लोकप्रिय रेंज के साथ इसमें शामिल है। इस हफ्ते हीरो अपनी नई बाइक (Hero New Bike) को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं संभावित कीमत, फीचर्स और सेगमेंट के बारे में...
हीरो की नई बाइक लॉन्चिंग की तैयारी
हीरो मोटोकॉर्प की यह नई बाइक 125 सीसी सेगमेंट में पेश की जाएगी। लॉन्च से पहले इसे रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी मिल सकी है।
बाइक के फीचर्स की झलक दिखी
हालांकि हीरो मोटोकॉर्प ने अभी इसके आधिकारिक फीचर्स की घोषणा नहीं की है, लेकिन टेस्टिंग यूनिट में क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधा नजर आई। यह संकेत देता है कि नई बाइक में कारों जैसी क्रूज कंट्रोल तकनीक मिल सकती है। इसके अलावा बाइक में एलईडी हेडलाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
नई बाइक में हीरो का मौजूदा 125 सीसी इंजन इस्तेमाल होने की संभावना है। इसमें 124.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन होगा, जो लगभग 10 हॉर्स पावर और 10 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करेगा। इसके साथ पांच-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।
लॉन्चिंग डेट
हीरो ने अभी औपचारिक रूप से लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि नई मोटरसाइकिल को 19 या 20 अगस्त तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। संभावना है कि इसे ‘ग्लैमर’ नाम से लॉन्च किया जाए।
किससे होगा मुकाबला?
हीरो की नई बाइक 125 सीसी सेगमेंट में भारत में उपलब्ध होंडा शाइन 125, एसपी 125, बजाज पल्सर 125 और टीवीएस की बाइक जैसी मॉडल्स के साथ मुकाबला करेगी।
(मंजू कुमारी)
