Hero Price Hike: हीरो ने HF Deluxe समेत तीन मोटरसाइकिलों के बढ़ाए दाम, जानें नई प्राइस लिस्ट

hero-bikes now becomes expensive-check-new-price-list
X

हीरो ने HF Deluxe समेत तीन मोटरसाइकिलों के बढ़ाए दाम

ऑटो एक्सपर्ट्स की मानें तो हीरो मोटोकॉर्प द्वारा मोटरसाइकिलों की कीमतों में की गई बढ़ोतरी ज्यादा नहीं है। जिससे हीरो बाइक्स की डिमांड पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

Hero Price Hike: अगर आप फरवरी 2026 में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की कोई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी ने अपनी कई पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिलों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इस प्राइस हाइक के बाद ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले थोड़ा ज्यादा खर्च करना होगा।

किन बाइक्स के बढ़े दाम?

Hero HF 100

आम आदमी की पहली पसंद मानी जाने वाली हीरो की सबसे सस्ती बाइक HF 100 अब महंगी हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत में 750 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इसका नया एक्स-शोरूम प्राइस 59,489 रुपये हो गया है। यह बाइक ड्रम किक कास्ट वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो शहर की रोजमर्रा की जरूरतों के लिए उपयुक्त है।

Hero Passion Plus

हाल ही में नए अवतार में लॉन्च हुई Hero Passion Plus की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। अपडेट के बाद इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 76,941 रुपये हो गई है, जबकि 125 Million Edition को अब 78,324 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह बाइक स्टाइल, माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।

Hero HF Deluxe

कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली माइलेज बाइक HF Deluxe के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से इसमें 750 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतों के अनुसार, HF Deluxe की एक्स-शोरूम कीमत अब 56,742 रुपये से लेकर 69,235 रुपये के बीच है।

क्या खरीद पर पड़ेगा असर?

ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी ज्यादा नहीं है, इसलिए हीरो की इन बाइक्स की डिमांड पर इसका बड़ा असर पड़ने की संभावना कम है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story