Helmet Tips: हेलमेट की सफाई सेहत और सुरक्षा दोनों के लिए है जरूरी, जानें खास उपाय

helmet cleaning tips for removing bad odor know details
X

हेलमेट बाइक सवार की सुरक्षा ही नहीं बढ़ाता उसकी सेहत से भी जुड़ा होता है। 

हेलमेट की बाहरी सतह पर सबसे पहले धूल और मिट्टी जमती है। इसे साफ करने के लिए मुलायम कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोकर हल्के हाथों से पोंछें।

Helmet Tips: हेलमेट सिर्फ बाइक सवार की सुरक्षा ही नहीं बढ़ाता, बल्कि उसकी सेहत से भी जुड़ा होता है। लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर इसमें पसीना, धूल और गंदगी जम जाती है, जिससे बदबू और बैक्टीरिया पनप सकते हैं। अगर हेलमेट को नियमित रूप से साफ न किया जाए, तो यह त्वचा की समस्याओं और असुविधाजनक दुर्गंध का कारण बन सकता है। इसलिए हेलमेट की सफाई को हल्के में लेना नुकसानदायक हो सकता है।

बाहरी सतह की देखभाल

हेलमेट की बाहरी सतह पर सबसे पहले धूल और मिट्टी जमती है। इसे साफ करने के लिए मुलायम कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोकर हल्के हाथों से पोंछें। जिद्दी गंदगी के लिए माइल्ड शैंपू या साबुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान रखें कि हार्श केमिकल्स या मजबूत डिटर्जेंट का प्रयोग न करें, क्योंकि इससे हेलमेट का रंग और फिनिशिंग खराब हो सकती है। सफाई के बाद इसे सूखे कपड़े से पोंछें और सीधी धूप में रखने के बजाय हवादार जगह पर सुखाएं।

वाइज़र की सफाई

वाइज़र सबसे संवेदनशील हिस्सा होता है क्योंकि यह आपकी विज़िबिलिटी को प्रभावित करता है। इसे हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें, ताकि खरोंच न लगे। हल्के गुनगुने पानी की स्प्रे से धोकर धीरे-धीरे पोंछें। एंटी-फॉग स्प्रे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, ताकि ठंड या बारिश में वाइज़र पर धुंध न जमे और सफर के दौरान साफ़ नजर आए।

अंदरूनी पैड और लाइनिंग

हेलमेट के अंदरूनी पैड और लाइनिंग सबसे जल्दी गंदी होती हैं, क्योंकि यहां पसीना और धूल जमती है।

रिमूवेबल लाइनिंग वाले हेलमेट: इसे निकालकर हल्के शैंपू या डिटर्जेंट से धोया जा सकता है। धोने के बाद सीधे धूप में सुखाने के बजाय छांव में सुखाना बेहतर है।

फिक्स्ड लाइनिंग वाले हेलमेट: वैक्यूम क्लीनर या ब्रश से सफाई करें।

बदबू हटाने के उपाय

लंबे इस्तेमाल के बाद हेलमेट से बदबू आना आम है। इसे दूर करने के लिए हेलमेट को हवादार जगह पर रखें। अंदरूनी हिस्से में बेकिंग सोडा छिड़ककर कुछ देर के लिए छोड़ें और फिर ब्रश करें। बाजार में हेलमेट के लिए विशेष डिओडोराइज़र और सैनिटाइज़र भी उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग दुर्गंध से छुटकारा दिलाता है।

विशेषज्ञों की सलाह

बाइक एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हेलमेट की सफाई कम से कम 15-20 दिन में एक बार जरूर करें। अगर आप रोजाना लंबी दूरी तय करते हैं या गर्मी में ज्यादा पसीना आता है, तो इसे और जल्दी साफ करना बेहतर है। हेलमेट को हमेशा सूखी और ठंडी जगह पर रखें और कोशिश करें कि इसे लंबे समय तक धूप में या बाइक की सीट पर न छोड़ें, क्योंकि इससे प्लास्टिक और फोम कमजोर हो सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story