Helmet Tips: ट्रैफिक में धूल और पसीने से हेलमेट से आने लगी है स्मैल, यहां जानें 5 आसान उपाय

हेलमेट की सफाई का तरीका
Helmet Tips: जिस तरह बाइक की नियमित सर्विसिंग जरूरी है, उसी तरह हेलमेट की सफाई भी बेहद महत्वपूर्ण होती है। कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन साफ-सुथरा हेलमेट न केवल देखने में अच्छा लगता है, बल्कि लंबे समय तक सुरक्षित और आरामदायक भी रहता है। यहां हम आपको हेलमेट की सफाई का आसान तरीका बता रहे हैं, जिसमें दिए गए 5 सरल टिप्स आपके हेलमेट को लंबे समय तक नया बनाए रखेंगे।
हेलमेट की सफाई का तरीका
1. बाहरी हिस्से की सफाई
सबसे पहले हल्के गुनगुने पानी से थोड़ा-सा गीला किया हुआ माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और हेलमेट को धीरे-धीरे पोंछें। इससे सतह पर जमा धूल आसानी से हट जाती है। यदि कोई जिद्दी दाग हो तो गीला टिशू पेपर 15–20 मिनट तक उस जगह पर चिपका दें। इसके बाद दाग आसानी से निकल जाएगा। जरूरत हो तो प्रक्रिया दोहराएं। अंत में सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से पूरे हेलमेट को अच्छी तरह पोंछें।
2. एयर वेंट्स की सफाई
लंबे समय तक उपयोग से एयर वेंट्स में धूल भर जाती है। वेंट बड़े हों तो कपड़े के कोने से धीरे-धीरे साफ करें। वेंट छोटे हों तो पतला रोल किए हुए टिशू पेपर या ईयरबड का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें—बहुत जोर लगाने से वेंट के मैकेनिज्म को नुकसान पहुंच सकता है।
3. इनर पैड्स की सफाई
- हेलमेट के अंदर लगे कुशन सबसे ज्यादा गंदे होते हैं और इन्हें साफ करना जरूरी है। पहले मैनुअल देखकर पैड्स को निकालें। इन्हें नम कपड़े से वाइप कर सकते हैं या गुनगुने पानी और हल्के साबुन वाले टब में 1 घंटे तक भिगोकर साफ कर सकते हैं।
- साबुन के बाद पैड्स को साफ पानी से हल्के हाथों से धोएँ। अतिरिक्त पानी दबाकर निकालें—कभी भी मरोड़ें नहीं। पैड्स को छांव में सुखाएं। हेयर ड्रायर का उपयोग न करें। अगर पैड्स में रिमूवेबल लाइनर हैं, तो वे जेंटल मोड पर वॉशिंग मशीन में भी धुल सकते हैं।
4. वाइजर की सफाई
वाइजर को साफ करने के लिए गुनगुना पानी सबसे अच्छा है। जिद्दी दाग हटाने के लिए उसी तरह गीला टिशू पेपर वाइजर पर कुछ देर के लिए चिपका दें। इसके बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से सूखा दें ताकि वाइजर पर खरोंच न आएं।
5. वाइजर मैकेनिज्म की सफाई और लुब्रिकेशन
अगर लंबे समय तक सफाई नहीं की जाए तो वाइजर मैकेनिज्म में भी धूल जम जाती है। गीले कपड़े, टिशू या ईयरबड से इसके छोटे हिस्से साफ करे। यदि मैकेनिज्म रिमूवेबल हो, तो बहते पानी में धोकर सुखा सकते हैं। आवश्यकता होने पर हल्का लुब्रिकेशन करें, लेकिन हमेशा हेलमेट निर्माता की गाइडलाइंस का पालन करें।
हेलमेट कितनी बार साफ करें?
धूल और ट्रैफिक में रोज चलने से हेलमेट जल्दी गंदा हो जाता है। पसीना आने पर दुर्गंध भी बढ़ जाती है। गर्मियों में—हफ्ते में एक बार और अन्य मौसम में—महीने में एक बार नियमित रूप सफाई से हेलमेट न केवल नया दिखता है, बल्कि उसकी लाइफ भी बढ़ती है और सुरक्षा स्तर भी बेहतर रहता है। गंदा हेलमेट जल्दी खराब हो सकता है और इसकी सेफ्टी क्षमता घट जाती है।
(मंजू कुमारी)
