GST Rate Cut: सस्ती होंगी Royal Enfield की 350cc बाइक्स, GST कटौती से हुई बल्ले-बल्ले

GST काउंसिल ने हाल ही में दोपहिया वाहनों की जीएसटी स्लैब को 28% से घटाकर 18% कर दिया है।
GST Rate Cut: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी 350cc बाइक रेंज पर GST कटौती का पूरा लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने की घोषणा की है। इसके तहत मोटरसाइकिलें 22 हजार रुपए तक सस्ती हो जाएंगी। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। साथ ही सर्विस, अपैरल और एक्सेसरीज़ पर भी GST में कटौती का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। GST काउंसिल ने हाल ही में दोपहिया वाहनों की GST दर को 28% से घटाकर 18% कर दिया है।
जीएसटी सुधार से ऑटो इंडस्ट्री को बड़ा फायदा मिला है। जहां कार कंपनियां अपने ग्राहकों को टैक्स में रियायत दे रही हैं, वहीं टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां भी इस बदलाव का लाभ ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं। इसी दिशा में कदम रखते हुए Royal Enfield ने अपनी 350cc बाइक रेंज पर कीमतें कम करने का निर्णय लिया है।
350cc रेंज में क्या बदलाव आएंगे?
अब 350cc तक की बाइक्स पर 28% की जगह सिर्फ 18% GST लगेगा। इसके चलते Royal Enfield की लोकप्रिय मॉडल्स जैसे Bullet 350, Classic 350, Hunter 350 और Meteor 350 पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो जाएंगी। यह नई प्राइसिंग 22 सितंबर 2025 से इनवॉइस पर नजर आएगी। वहीं, 350cc से ऊपर की बाइक्स पर 40% GST लागू रहेगा, इसलिए उन पर ज्यादा बदलाव नहीं आएगा।
कितनी होगी बचत?
कंपनी के मुताबिक, मॉडल व वेरिएंट के अनुसार 350cc रेंज में अधिकतम ₹22,000 तक की कीमत में कटौती होगी। ऑन-रोड प्राइस में टैक्स और इंश्योरेंस की स्थिति पर निर्भर करता है, लेकिन इनवॉइसिंग पर यह रिडक्शन स्पष्ट रूप से दिखेगा। Royal Enfield के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. गोविंदराजन के अनुसार, यह कदम खासतौर पर नए राइडर्स और एंट्री-लेवल खरीदारों को आकर्षित करेगा। इससे राइडर्स कम्युनिटी का विस्तार होगा और नई ग्राहक संख्या बढ़ेगी।
टू-व्हीलर इंडस्ट्री पर असर
भारत के दोपहिया बाजार में करीब 98% हिस्सेदारी 350cc से नीचे की बाइक्स की है। इस बड़े सेगमेंट को 18% GST रेट मिलने से बड़ी प्राइस राहत मिलेगी। वहीं, हाई-एंड मोटरसाइकिल पर अभी भी 40% GST लागू रहेगा, जिससे वे महंगे बने रहेंगे। नए रेट्स से मिड-साइज़ बाइक्स की किफायती पहुंच बढ़ेगी और फेस्टिव सीज़न में इनकी डिमांड में भी इजाफा होने की उम्मीद है।
नई कीमतें कब से होंगी लागू?
Royal Enfield ने पुष्टि की है कि नई प्राइसिंग 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होगी। इस तारीख से ग्राहक नए इनवॉइस पर सीधे GST कटौती का फायदा उठा सकेंगे। अन्य ऑटो कंपनियां भी इसी टाइमलाइन पर नए रेट्स लागू कर रही हैं।
(मंजू कुमारी)
