Kia EV: किआ इंडिया ने लॉन्च किए Carens Clavis EV के दो नए वेरिएंट, जानें कीमत और रेंज

festive-season kia-india welcomes carens-clavis-ev-lineup
X

 Carens Clavis EV के दो नए प्रीमियम वेरिएंट्स — HTX E और HTX E [ER] लॉन्च 

किआ इंडिया ग्राहकों के लिए एक मजबूत और सुविधाजनक ईवी इकोसिस्टम बना रही है। कंपनी का K-Charge प्लेटफॉर्म देशभर में 11,000+ चार्जिंग पॉइंट्स उपलब्ध कराता है, जिन्हें MyKia ऐप से खोजा जा सकता है।

Kia EV: किआ इंडिया ने त्योहारी सीजन में अपनी पहली मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक कार Carens Clavis EV के लाइनअप को और मजबूत करते हुए दो नए प्रीमियम वेरिएंट्स — HTX E और HTX E [ER] लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इनकी एक्स-शोरूम कीमतें क्रमशः ₹19.99 लाख और ₹21.99 लाख रखी हैं। ये वेरिएंट्स ग्राहकों की बढ़ती मांग और फीडबैक के आधार पर तैयार किए गए हैं और मौजूदा HTK+ और HTX वेरिएंट्स के बीच पोजिशन किए गए हैं।

बैटरी और रेंज

HTX E वेरिएंट में 42 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज पर 404 किमी तक की रेंज देता है। वहीं, HTX E [ER] (Extended Range) वेरिएंट में बड़ा 51.4 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 490 किमी तक की रेंज प्रदान करता है। दोनों वेरिएंट्स डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और सिर्फ 39 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाते हैं।

डिज़ाइन और फीचर्स

किआ ने इन नए वेरिएंट्स में प्रीमियम अपडेट्स जोड़े हैं, जिनमें सबसे खास है पैनोरमिक सनरूफ, जो केबिन को खुला और आधुनिक लुक देता है। साथ ही तीनों पंक्तियों में एलईडी लाइटिंग, सभी खिड़कियों के लिए ऑटो अप/डाउन फंक्शन, ईसीएम रूम मिरर, वायरलेस चार्जर और टू-टोन स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी

नए वेरिएंट्स में यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सीट-बैक फोल्डिंग टेबल, एयर प्यूरिफायर (वायरस प्रोटेक्शन के साथ) और लेदरेट सीट्स दी गई हैं। केबिन को और आकर्षक बनाने के लिए मल्टी-कलर मूड लैंप, फुटवेल इल्युमिनेशन और सोलर ग्लास जोड़े गए हैं।

डैशबोर्ड पर लगा 67.62 सेमी (26.62 इंच) का डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले 90 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ कार को और हाई-टेक बनाता है।

परफॉर्मेंस और सेफ्टी

Carens Clavis EV दो मोटर विकल्पों — 99kW और 126kW — में उपलब्ध है, जो 255 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और कुल 18 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

ईवी इकोसिस्टम

किआ का K-Charge प्लेटफॉर्म देशभर में 11,000+ चार्जिंग पॉइंट्स, 250 से ज्यादा EV-रेडी वर्कशॉप्स, और 100+ डीलरशिप्स पर डीसी फास्ट चार्जर्स प्रदान करता है। ‘Drive Green’ पहल के तहत कंपनी यूज़र्स को CO₂ बचत ट्रैक करने और डिजिटल पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करती है।

इन नए वेरिएंट्स के साथ Carens Clavis EV अब 6 ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिससे यह इलेक्ट्रिक एमपीवी सेगमेंट में और भी आकर्षक विकल्प बन गई है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story