Auto Retail Sales: त्योहारी सीजन में देश में वाहनों की बंपर बिक्री, पिछले साल की तुलना में 21% ग्रोथ

festive Season auto-retail-sales-surge all-time-high detail
X

टू-व्हीलर सेगमेंट में 22% उछाल

जीएसटी 2.0, बढ़ती ग्रामीण आय, शादी और फसल सीजन, नए मॉडल लॉन्च, और ईयर-एंड ऑफर्स की वजह से ऑटो सेक्टर में बिक्री का सकारात्मक रुझान जारी रहने की संभावना है।

Auto Retail Sales: इस साल के 42 दिन के त्योहारी सीजन में देशभर में वाहनों की अभूतपूर्व बिक्री देखने को मिली। पिछले साल की तुलना में कुल बिक्री में 21% की बढ़ोतरी हुई है। पैसेंजर कार और टू-व्हीलर, दोनों सेगमेंट में रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए। जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद कीमतों में आई कमी का असर साफ दिखाई दिया। ऑटो डीलर्स की संस्था FADA (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) के अनुसार, पिछले साल के 43,25,632 यूनिट्स के मुकाबले इस बार 52,38,401 यूनिट्स की बिक्री हुई।

पैसेंजर वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री

FADA के प्रेसिडेंट सी. एस. विग्नेश्वर ने बताया, “2025 का त्योहारी सीजन भारतीय ऑटो रिटेल के इतिहास में सबसे सफल रहा। हर कैटेगरी में उल्लेखनीय ग्रोथ दर्ज हुई।”

पैसेंजर व्हीकल रजिस्ट्रेशन में 23% की बढ़त देखी गई — जो पिछले साल के 6,21,539 यूनिट्स से बढ़कर 7,66,918 यूनिट्स तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि जीएसटी 2.0 ने कारों को और सस्ता बना दिया है, जिससे मिडिल क्लास खरीदारों की मांग में बड़ा इजाफा हुआ। खासकर कॉम्पैक्ट और सब-4 मीटर कारों की डिमांड में जबरदस्त उछाल देखा गया, कई मॉडलों में तो सप्लाई की कमी भी सामने आई।

टू-व्हीलर सेगमेंट में 22% उछाल

टू-व्हीलर बिक्री में भी शानदार बढ़त दर्ज हुई — पिछले साल के 33,27,198 यूनिट्स के मुकाबले इस बार 40,52,503 यूनिट्स, यानी 22% की वृद्धि। जीएसटी दरों में कमी से टू-व्हीलर की कीमतें घटीं, जिससे ग्रामीण इलाकों में खरीदारी और कैश फ्लो दोनों बढ़े। डीलर्स ने बताया कि यह पिछले कई वर्षों का सबसे सफल त्योहारी सीजन रहा। कम्यूटर बाइक्स, स्कूटर और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (EVs) की बिक्री सबसे अधिक रही।

थ्री-व्हीलर और कमर्शियल वाहनों में भी बढ़ोतरी

थ्री-व्हीलर रजिस्ट्रेशन में 9% और कमर्शियल व्हीकल्स में 15% की ग्रोथ दर्ज हुई। विग्नेश्वर ने कहा, “जीएसटी 2.0 केवल टैक्स सुधार नहीं, बल्कि यह उपभोक्ता संचालित विकास और आर्थिक समृद्धि की दिशा में बड़ा कदम है। इससे गाड़ियों की ओनरशिप कॉस्ट घटी है और बाजार में विश्वास बढ़ा है।”

अक्टूबर में भी मजबूत बिक्री का सिलसिला

अकेले अक्टूबर 2025 में ही ऑटो रिटेल बिक्री में 41% की वृद्धि दर्ज की गई — कुल 40,23,923 यूनिट्स बिकीं। पैसेंजर वाहनों की बिक्री 11% बढ़कर 5,57,373 यूनिट्स रही। टू-व्हीलर बिक्री 52% उछलकर 31,49,846 यूनिट्स तक पहुंच गई। थ्री-व्हीलर और कमर्शियल वाहनों की बिक्री क्रमशः 5% और 18% बढ़ी। विग्नेश्वर ने बताया कि “सितंबर में जीएसटी 2.0 के बदलावों के चलते शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन अक्टूबर में त्योहारी मांग ने बिक्री को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया।”

अब आगे क्या?

FADA का अनुमान है कि अगले तीन महीने भी ऑटो सेक्टर में मजबूत मांग बनी रहेगी। जीएसटी 2.0, बढ़ती ग्रामीण आय, शादी और फसल सीजन, नए मॉडल लॉन्च, और ईयर-एंड ऑफर्स की वजह से बिक्री का यह सकारात्मक रुझान जारी रहने की संभावना है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story