Family Scooter: एथर रिज्टा की बिक्री 2 लाख यूनिट के पार, लॉन्चिंग के बाद 2 साल में बड़ी उपलब्धि

Family Electric Scooter Ather-rizta-sales-cross-2-lakh-unit
X

इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta ने 2 लाख यूनिट बिक्री की 

फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली से तीसरी तिमाही के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में एथर ने शानदार मार्केट ग्रोथ रिकॉर्ड की है।

Family Scooter: एथर एनर्जी के फैमिली-केंद्रित इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta ने 2 लाख यूनिट की बिक्री का बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है। मई 2025 में 1 लाख यूनिट पार करने के कुछ ही महीनों बाद कंपनी ने यह नई उपलब्धि दर्ज की है। अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया यह स्कूटर दो साल के भीतर ही 2 लाख से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच चुका है और कंपनी की कुल बिक्री में 70% से ज्यादा योगदान देता है।

कंपनी का बयान

Ather Energy के CBO, रवनीत सिंह फोकेला ने बताया कि रिज़्टा की शुरुआत से ही इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है, जिसने कंपनी के बाजार विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि स्कूटर की सफलता के कारण मिडिल और नॉर्थ इंडिया में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को तेजी से बढ़ाना संभव हुआ है। आगे भी कंपनी का फोकस बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन के ज़रिए इसकी पहुंच बढ़ाने पर रहेगा।

मिडिल और नॉर्थ इंडिया में मजबूत पकड़

कंपनी के अनुसार, रिज़्टा ने सेंट्रल और नॉर्थ इंडिया में मार्केट शेयर बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। वित्त वर्ष 2026 की पहली से तीसरी तिमाही के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में एथर ने अच्छी-खासी मार्केट ग्रोथ दर्ज की है।

वैरिएंट और परफॉर्मेंस

Ather Rizta दो वैरिएंट—S और Z—में उपलब्ध है। इसमें 2.7 kW, 2.9 kW और 3.7 kW के तीन बैटरी विकल्प मिलते हैं। वैरिएंट के आधार पर इसकी IDC रेंज 123 km से 159 km तक जाती है। यह स्कूटर 4.3 kW (5.77 bhp) की पीक पावर और 22 Nm का टॉर्क देता है। दोनों वैरिएंट की टॉप स्पीड 80 kmph है और यह 0 से 40 kmph की स्पीड सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेता है। इसकी शुरुआती कीमत ₹1.05 लाख (एक्स-शोरूम) है।

कौन हैं प्रतिद्वंद्वी?

भारतीय बाजार में Ather Rizta का मुकाबला मुख्य रूप से TVS iQube और Bajaj Chetak से है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story