EVs Sales H1 FY26: सिर्फ 6 महीने में ही इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने टूट पड़े लोग, 10 लाख यूनिट से ज्यादा बिक गईं

सिर्फ 6 महीने में ही इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने टूट पड़े लोग, 10 लाख यूनिट से ज्यादा बिक गईं
X

6 महीने में ही 10 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बिक गए

भारतीय बाजार में इस वित्त वर्ष में पिछले वित्त वर्ष की तरह ही 20 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री का रिकॉर्ड बनाने की राह पर है।

EVs Sales In India Surpass 10 Lakh Units In H1 FY2026: भारतीय बाजार में इस वित्त वर्ष में पिछले वित्त वर्ष की तरह ही 20 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री का रिकॉर्ड बनाने की राह पर है। वाहन पोर्टल के आंकड़ों पर आधारित एक रिपोर्ट के अनुसार, पहली छमाही में 10 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बिक चुके हैं। अप्रैल 2025 से सितंबर 2025 के बीच भारत में अलग-अलग कैटेगरी में 11 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे गए। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 8.95 लाख यूनिट की तुलना में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में 2.05 लाख यूनिट पर पहुंच गई है। यानी इसे 22.9% की ग्रोथ मिली है।

वित्त वर्ष 2026 की रिपोर्ट

  • इसी रफ्तार से गाड़ियो की बिक्री जारी रहती है तो दूसरी छमाही तक वित्त वर्ष 2026 न केवल वित्त वर्ष 2025 की मात्रा के बराबर हो सकता है, बल्कि उससे भी आगे निकल सकता है।
  • एक रिपोर्ट के अनुसार 19.7 लाख यूनिट थी। हाल ही में ICE और हाइब्रिड व्हीकल पर GST में की गई कटौती इलेक्ट्रिक व्हीकल के पक्ष में नहीं है। इससे बिक्री पर असर पड़ सकता है।
  • अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सबसे कम 5% टैक्स लगता है। जबकि ICE और हाइब्रिड मॉडल अब 18% तक की GST लग रहा है। यानी दोनों के बीच का अंतर 23% से घटकर 13% रह गया है।

सेगमेंट में आ रही गिरावट

कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में सितंबर 2025 की बिक्री ने संभावित मंदी के शुरुआती संकेत पहले ही दिखा दिए हैं। पिछले महीने 1.82 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे गए और अगस्त 2025 के 1.88 लाख यूनिट की तुलना में यह केवल 3.3% की मामूली गिरावट थी। कारों के मामले में खास तौर से बिक्री अगस्त 2025 के 18,290 यूनिट से घटकर पिछले महीने 15,100 यूनिट रह गई, जो 17.4% की गिरावट है। सितंबर 2025 में 1.04 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिके, जो अगस्त 2025 (1.05 लाख यूनिट) से सिर्फ 1,000 यूनिट कम है। इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बात करें तो सितंबर 2025 में 61,000 यूनिट बिके, जो पिछले महीने (53,500 यूनिट) से 2,500 यूनिट कम है।

मार्केट एनालिस्ट का अनुमान

क्रिसिल रेटिंग्स की डायरेक्टर पूनम उपाध्याय ने कहा कि इस सेगमेंट के कंज्यूमर कीमतों के प्रति ज्यादा सेंसटिव हैं। हालांकि, टू-व्हीलर के मामले में इलेक्ट्रिक मॉडलों की बिक्री पर GST दर का लगभग कोई असर नहीं पड़ा है। S&P ग्लोबल मोबिलिटी के डायरेक्टर पुनीत गुप्ता ने कहा कि GST संशोधनों ने कार सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की पहुंच लगभग 5% से घटाकर लगभग 4% कर दी है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story