EV Mini Truck: भारत का पहला 1 टन क्षमता वाला 4-व्हीलर इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक लॉन्च, जानें कीमत

euler motors launch worlds-first ev mini truck check features
X

कंपनी ने 4-व्हीलर इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक Euler Turbo EV 1000 पेश किया है।

यह ट्रक बिजनेस के लिए समय बचाने में गेम-चेंजर साबित होगा। इस सेगमेंट में पहली बार किसी मिनी ट्रक को CCS 2 फास्ट चार्जिंग मिली है। पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर सिर्फ 15 मिनट में चार्ज होगा।

EV Mini Truck: इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अग्रणी Euler Motors ने आज भारतीय बाजार में बड़ा कदम उठाते हुए अपना नया 4-व्हीलर इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक Euler Turbo EV 1000 पेश किया है। 1 टन कैपेसिटी वाले इस eCV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ ₹5.99 लाख रखी गई है।

सालाना बचत का दावा

कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक डीज़ल वाहनों की तुलना में मालिक को हर साल लगभग ₹1.15 लाख तक की बचत करवा सकता है। परफॉर्मेंस और किफायत के इस अनोखे कॉम्बिनेशन के साथ Turbo EV 1000 दुनिया का पहला EV मिनी ट्रक बन गया है।

रेंज और परफॉर्मेंस

एक बार चार्ज करने पर वास्तविक (Real)

रेंज: 140-170 किमी

टॉर्क: 140 Nm (सेगमेंट में सबसे ज़्यादा)

R13 व्हील प्लेटफॉर्म पर 230mm डिस्क ब्रेक – सेगमेंट का सबसे बड़ा

फास्ट चार्जिंग की सुविधा

यह सेगमेंट का पहला मिनी ट्रक है जिसमें CCS 2 फास्ट चार्जिंग दी गई है। पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर सिर्फ 15 मिनट चार्जिंग में 50 किमी की रेंज हासिल की जा सकती है। बिजनेस के लिए जहां समय ही पैसा है, यह फीचर गेम-चेंजर साबित होगा।

किनके लिए खास?

Euler Turbo EV 1000 उन छोटे फ्लीट मालिकों और ड्राइवर-उद्यमियों के लिए आदर्श विकल्प है जो पतले मुनाफे पर काम करते हैं। इसकी आकर्षक शुरुआती कीमत, बेहद कम रनिंग कॉस्ट और न्यूनतम टोटल कॉस्ट ऑफ ओनरशिप (TCO) इसे एक प्रॉफिट-मैक्सिमाइजिंग सॉल्यूशन बनाती है।

9 सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स

R13 प्लेटफॉर्म पर 230mm डिस्क ब्रेक – सबसे बड़ा

140 से 170 किमी की रियल रेंज

140Nm टॉर्क – सबसे ज़्यादा

34:1 वेरिएबल गियर रेशियो रिक्यूलर बॉल स्टीयरिंग

टेलीस्कोपिक इंटरमीडिएट शाफ्ट स्टीयरिंग – खराब रास्तों पर भी झटके रहित

लेज़र वेल्डेड बैटरी मॉड्यूल्स – इंडस्ट्री में पहली बार

15 मिनट चार्जिंग = 50 किमी रेंज (CCS 2 पब्लिक चार्जिंग)

बेज़ल-फ्री हेडलैम्प्स – किफायती और सर्विस-फ्रेंडली

60,000 कैंडेला हाई-इंटेंसिटी हेडलाइट्स – नाइट ड्राइविंग के लिए बेस्ट

वेरिएंट्स और कीमतें

CITY – ₹5,99,999

FAST CHARGE – ₹8,19,999

MAXX – ₹7,19,999

कंपनी ने ईवी मिनी ट्रक के लिए आसान ईएमआई स्कीम्स भी शुरू की हैं। ग्राहक सिर्फ ₹49,999 डाउन पेमेंट और ₹10,000 मासिक किस्त से इसे घर ला सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story