Car Tips: बीच रास्ते में इंजन ओवरहीटिंग से होगा बड़ा नुकसान, अपनाएं ये जरूरी उपाय

engine-seize or overheating immediately avoid these things
X

कार ओवरहीट हो रही है, तो कूलेंट लीकेज की जांच जरूर करें। 

गर्म मौसम में ड्राइविंग करने पर भी इंजन का तापमान तेजी से बढ़ सकता है। इसके अलावा कूलेंट सिस्टम में किसी तरह का लीकेज होना भी इंजन को ओवरहीट करने का बड़ा कारण है।

Car Tips: कार में इंजन सबसे महत्वपूर्ण और महंगा हिस्सा होता है, इसलिए इसकी देखभाल में छोटी सी लापरवाही भी आगे चलकर बड़ी परेशानी बन सकती है। अक्सर इसी लापरवाही के कारण इंजन ओवरहीट होने जैसी समस्या सामने आती है। सफर के दौरान अगर इंजन गरम होने लगे तो यात्रा जारी रखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइए समझते हैं।

इंजन ओवरहीट होने के कारण

इंजन के ओवरहीट होने के कई कारण हो सकते हैं। सबसे सामान्य वजह है—कार को लंबे समय तक लगातार बिना रुके चलाना। गर्म मौसम में ड्राइविंग करने पर भी इंजन का तापमान तेजी से बढ़ सकता है। इसके अलावा कूलेंट सिस्टम में किसी तरह का लीकेज होना भी इंजन को ओवरहीट करने का बड़ा कारण है।

क्या करें?

अगर सफर के दौरान इंजन ओवरहीट होने लगे, तो सबसे पहला कदम यह होना चाहिए कि कार को तुरंत सुरक्षित स्थान पर रोक दें। गर्म इंजन के साथ कार को आगे बढ़ाने से इंजन को भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए वाहन को पूरी तरह रोककर उसे ठंडा होने दें।

रेडिएटर कैप न खोलें

कार रुकने के बाद एक गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए—रेडिएटर की कैप खोलना। इंस्टैंट कैप खोलने से गर्म कूलेंट बाहर उछल सकता है और गंभीर चोट लग सकती है। वाहन कंपनियां भी स्पष्ट चेतावनी देती हैं कि ड्राइविंग के तुरंत बाद रेडिएटर कैप खोलना बेहद खतरनाक है।

लीकेज की जांच

अगर कार ओवरहीट हो रही है, तो कूलेंट लीकेज की जांच जरूर करें। कहीं से कूलेंट टपक रहा हो, तो इंजन को पर्याप्त ठंडक नहीं मिलती और ओवरहीटिंग की समस्या बढ़ जाती है। अगर समस्या समझ न आए, तो कार को किसी अनुभवी मैकेनिक को दिखाना बेहतर रहता है।

इंजन ओवरहीट होना छोटी समस्या नहीं है, और सही समय पर रोकथाम करने से बड़े नुकसान से बचा जा सकता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story