Tesla Sales: भारत में टेस्ला कारों की बिक्री की रफ्तार सुस्त, नवंबर में सिर्फ 48 यूनिट सेल

Elon Musk Tesla Sales-slow-down-in-november details
X

टेस्ला भारत में केवल एक मॉडल—Tesla Model Y—की बिक्री कर रही

टेस्ला Model Y कंपनी की एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी है। भारत में अभी सिर्फ एक मॉडल—Tesla Model Y—की ही बिक्री हो रही है। अब देश में टेस्ला कारों के तीन शोरूम हैं।

Tesla Sales: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई कंपनियां नए और बेहतर विकल्प पेश कर रही हैं। अमेरिकी ऑटोमेकर Tesla भी अपनी Model Y के साथ भारतीय बाजार में मौजूद है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला के लिए पिछला महीना बिक्री के मामले में थोड़ा धीमा रहा। कंपनी ने देशभर में कितनी यूनिट्स बेचीं, Model Y में क्या खासियतें हैं और यह किस कीमत में उपलब्ध है—इन सभी बातों की जानकारी हम आपको यहाँ दे रहे हैं।

बिक्री का प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भले ही टेस्ला दुनिया के कई देशों में मजबूत बिक्री कर रही है, लेकिन भारत में पिछले महीने उसका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। कंपनी ने नवंबर में देशभर में कुल 48 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।

भारत में तेजी से विस्तार

टेस्ला भारत में अपनी मौजूदगी को लगातार बढ़ा रही है। जुलाई में मुंबई में पहला शोरूम शुरू करने के बाद कंपनी ने दिल्ली के एयरोसिटी में दूसरा शोरूम लॉन्च किया। इसके बाद नवंबर के अंत में गुरुग्राम में ऑल-इन-वन सेंटर की शुरुआत की गई है।

कौन-सी कार होती है उपलब्ध?

वर्तमान में टेस्ला भारत में केवल एक मॉडल—Tesla Model Y—की बिक्री कर रही है। यही कंपनी का फिलहाल भारतीय बाजार में एकमात्र विकल्प है।

Model Y की खासियत

टेस्ला Model Y एक आधुनिक और प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसमें 15.4-इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग और रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिए ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) और ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, टिंटेड ग्लास रूफ इस कार को न सिर्फ प्रीमियम लुक देता है बल्कि केबिन को और भी आरामदायक बनाता है।

रेंज

कंपनी Model Y को दो बैटरी विकल्पों—स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज—के साथ उपलब्ध कराती है। फुल चार्ज करने पर स्टैंडर्ड रेंज मॉडल लगभग 500 किलोमीटर, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट करीब 622 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।

कीमत

Tesla Model Y की कीमतें इस प्रकार हैं:

स्टैंडर्ड रेंज (एक्स-शोरूम): ₹59.89 लाख

लॉन्ग रेंज वेरिएंट (एक्स-शोरूम): ₹67.89 लाख

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story