VinFast: भारत में बनाएगी अपना ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, जानें कौनसी ईवी का होगा प्रोडक्शन

VinFast: वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी VinFast (विनफास्ट) भारतीय बाजार में शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी आगामी 31 जुलाई को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपने पहले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का श्रीगणेश करने जा रही है। इस अत्याधुनिक यूनिट में दो इलेक्ट्रिक एसयूवी — VF6 और VF7 — का प्रोडक्शन किया जाएगा, जिन्हें भारत में अगस्त 2025 में लॉन्च किया जाना है।
1.5 लाख यूनिट्स एनुअल प्रोडक्शन टारगेट
VinFast अगले 5 वर्षों में इस प्रोजेक्ट पर कुल 4 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी का सालाना प्रोडक्शन टारगेट लगभग 1.5 लाख यूनिट है। यह प्लांट 400 एकड़ क्षेत्र में फैला है और SIPCOT इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित है। अप्रैल 2024 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट को महज एक साल में तैयार कर लिया गया है। इससे 3,000 से 3,500 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। फिलहाल कंपनी ने 200 स्थानीय पेशेवरों की पहली टीम की नियुक्ति भी कर ली है।
भारत से वैश्विक बाजार में दबदबा बनाएगी VinFast
यह प्लांट सिर्फ भारतीय ग्राहकों के लिए ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए भी गाड़ियों का निर्माण करेगा। यानी भारत न सिर्फ एक बिक्री बाजार होगा, बल्कि VinFast का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब भी बनेगा।
पहले फेज में 27 शहरों में 32 डीलरशिप
VinFast भारत में तेजी से अपना नेटवर्क फैला रही है। कंपनी की योजना है कि लॉन्च के शुरुआती चरण में 27 शहरों में 32 डीलरशिप खोली जाएंगी। साथ ही, VF6 और VF7 की प्री-बुकिंग ₹21,000 की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है।
प्रतिस्पर्धा और मॉडल डिटेल्स
- VinFast VF6 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV होगी जिसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी। इसका मुकाबला Hyundai Creta Electric से होगा। इस कार में लेवल 2 ADAS, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, हेड-अप डिस्प्ले, सिग्नेचर एलईडी लाइटिंग और पैनोरामिक ग्लास रूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।
- VinFast VF7 एक ज्यादा प्रीमियम और बड़ी इलेक्ट्रिक SUV होगी, जिसकी लंबाई 4.5 मीटर से ज्यादा है। यह गाड़ी BYD Atto 3 और Tata Harrier EV जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV को टक्कर देगी। इसमें मिलेगा शानदार केबिन स्पेस, प्रीमियम इंटीरियर, लेवल 2 ADAS, सिग्नेचर लाइट्स और पैनोरामिक रूफ जैसी कई हाई-एंड सुविधाएं।
(मंजू कुमारी)
