EV Service Tips: इलेक्ट्रिक कार की सर्विस में लेटलतीफी पड़ेगी भारी, जानें क्या बरतें सावधानियां?

electric-car-service-tips-must-know-points details
X

इलेक्ट्रिक कार की सर्विस हमेशा समय पर करवानी चाहिए

इलेक्ट्रिक कार की सर्विस हमेशा समय पर करवानी चाहिए। इससे कार के महत्वपूर्ण पार्ट्स की जांच हो जाती है और किसी भी खराबी को समय रहते ठीक किया जा सकता है।

EV Service Tips: भारत में अब पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों के साथ इलेक्ट्रिक कारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन कई लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बाद उसकी देखभाल सही तरीके से नहीं कर पाते। लापरवाही के कारण बैटरी और मोटर में दिक्कतें आने लगती हैं, जिन्हें ठीक करवाना महंगा और मुश्किल हो सकता है। इसलिए इलेक्ट्रिक कार की सही केयर करना बहुत ज़रूरी है। जानिए Electric Car की मेंटेनेंस कैसे करें...

लापरवाही न करें

अगर आप इलेक्ट्रिक कार की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं, तो उसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सबसे महत्वपूर्ण बात—कार को कभी भी तेज धूप या सीधी सूरज की रोशनी में पार्क न करें। इससे बैटरी का तापमान बढ़ जाता है और मोटर पर भी असर पड़ सकता है।

समय पर करवाएं सर्विस

इलेक्ट्रिक कार की सर्विस हमेशा समय पर करवानी चाहिए। इससे कार के महत्वपूर्ण पार्ट्स की जांच हो जाती है और किसी भी खराबी को समय रहते ठीक किया जा सकता है। नियमित सर्विसिंग से कार की परफॉर्मेंस और लाइफ दोनों बढ़ती हैं।

बैटरी की जांच कराना जरूरी

जब भी कार सर्विस पर जाए, बैटरी की हेल्थ जरूर चेक करवाएं। इससे आपको पता चलता है कि बैटरी कैसी परफॉर्म कर रही है और आगे उसमें कोई समस्या तो नहीं आने वाली है।

कूलेंट की भी जांच करवाएं

इलेक्ट्रिक कार में इंजन नहीं होता, लेकिन कई मॉडलों में बैटरी को ठंडा रखने के लिए कूलेंट का इस्तेमाल होता है। सर्विसिंग के दौरान कूलेंट चेक करें और जरूरत हो तो उसे बदलवाएं या टॉप-अप करवाएं। इससे बैटरी का तापमान सामान्य बना रहता है और परफॉर्मेंस बेहतर रहती है।

इन पार्ट्स का भी रखें ध्यान

इलेक्ट्रिक कार की सर्विसिंग के दौरान बैटरी, मोटर और कूलेंट के साथ-साथ ब्रेक पैड, लाइट्स और टायर की जांच भी करवानी चाहिए। जरूरत पड़ने पर टायर रोटेशन, ब्रेक पैड रिप्लेसमेंट और लाइट एडजस्टमेंट भी करवा सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story