EV Sales July 2025: भारतीय ईवी बाजार में टाटा मोटर और JSW MG का जलबा, जानें बाकी कंपनियों का हाल

EV Sales July 2025: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है और जुलाई 2025 की बिक्री रिपोर्ट इस पर मुहर लगा रही है। बीते महीने कुल 17,301 इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर व्हीकल सेल हुए, जिसमें टाटा मोटर्स और JSW MG मोटर इंडिया ने शीर्ष दो स्थानों पर अपनी पकड़ कायम रखी है। जुलाई सेल्स के आंकड़े बताते हैं कि भारतीय इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर मार्केट लगातार विकास की ओर अग्रसर है।
टाटा मोटर्स: EV बाजार में निर्विवाद लीडर
टाटा मोटर्स ने जुलाई में कुल 6,609 यूनिट्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री की। इनमें VAHAN-पंजीकृत राज्यों से 6069 यूनिट्स और तेलंगाना राज्य से 540 यूनिट्स शामिल हैं। इस प्रदर्शन के साथ टाटा ने 38.20% बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जिससे वह भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की शीर्ष कंपनी बनी हुई है।
JSW MG मोटर: मज़बूत दूसरे स्थान पर
टाटा को कड़ी टक्कर देती हुई, JSW MG मोटर इंडिया ने 5,731 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें VAHAN राज्यों से 5,102 यूनिट्स और तेलंगाना से 669 यूनिट्स शामिल हैं। कंपनी ने 33.13% मार्केट शेयर के साथ दूसरी पोजिशन पर मजबूती से जगह बनाई है, जो उसकी निरंतर बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
महिंद्रा: तीसरे स्थान पर कायम
महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (MEAL) ने जुलाई में 2,892 इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराया। भले ही बिक्री टाटा और MG से कम है, लेकिन कंपनी लगातार तीसरे स्थान पर बनी हुई है और अपनी स्थिति को धीरे-धीरे मज़बूत कर रही है।
अन्य प्रमुख ब्रांड्स की स्थिति
जुलाई 2025 में अन्य कंपनियों की ईवी बिक्री और मार्केट शेयर में हुंडई मोटर इंडिया ने 669 यूनिट, BYD इंडिया ने 539 यूनिट, BMW इंडिया ने 275 यूनिट, मर्सिडीज-बेंज AG ने 114 यूनिट, Kia इंडिया ने 75 यूनिट, Citroën इंडिया ने 62 यूनिट और Volvo ने 44 यूनिट सेल्स रिकॉर्ड की।
अल्ट्रा-लक्ज़री ब्रांड्स की हल्की मौजूदगी
इस रिपोर्ट में कुछ हाई-एंड और अल्ट्रा-लक्ज़री ब्रांड्स की भी मौजूदगी देखने को मिली, हालांकि इनकी बिक्री संख्या बेहद सीमित रही। Porsche ने जुलाई 2025 में कुल 8 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि Rolls-Royce की 2 यूनिट्स, Audi की 1 यूनिट और Lotus की भी 1 यूनिट रजिस्टर्ड हुई। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि भारत में प्रीमियम ईवी सेगमेंट की हिस्सेदारी अभी भले ही छोटी हो, लेकिन धीरे-धीरे इसमें भी दिलचस्पी बढ़ रही है।
EV मार्केट में रफ्तार और प्रतिस्पर्धा दोनों बढ़ीं
जुलाई 2025 की बिक्री रिपोर्ट से पता चलता है कि भारतीय इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर मार्केट लगातार विकास की ओर अग्रसर है। टाटा और JSW MG जहां शीर्ष पर मजबूती से टिके हुए हैं, वहीं महिंद्रा भी प्रतिस्पर्धा में डटी हुई है। जैसे-जैसे चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और मॉडल विकल्प बढ़ेंगे, इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और भी तेज़ होने की उम्मीद है।
(मंजू कुमारी)
