Ducati Bike: भारत में लॉन्च हुई XDiavel V4 मोटरसाइकिल, इसमें दमदार इंजन और लग्ज़री फीचर

Ducati XDiavel V4 लॉन्च
Ducati Bike: डुकाटी इंडिया ने भारत में नई प्रीमियम स्पोर्ट क्रूजर बाइक Ducati XDiavel V4 को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल क्रूजर की आरामदायक राइडिंग पोजिशन को डुकाटी की हाई-परफॉर्मेंस इंजीनियरिंग, बोल्ड डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ती है। अपनी अलग पहचान और लग्ज़री पोजिशनिंग के चलते XDiavel V4 भारत में बिकने वाली सबसे एक्सक्लूसिव बिग बाइक्स में शामिल हो गई है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 30.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।
नई Ducati XDiavel V4 में 1,158cc का V4 Granturismo इंजन दिया गया है, जो 168 हॉर्सपावर और 125 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन खास तौर पर मजबूत लो-एंड और मिड-रेंज परफॉर्मेंस के लिए ट्यून किया गया है, जिससे शहर में स्मूद राइडिंग और हाईवे पर दमदार क्रूजिंग का अनुभव मिलता है। कंपनी के मुताबिक यह बाइक 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तीन सेकंड से भी कम समय में पकड़ सकती है। MotoGP से प्रेरित काउंटर-रोटेटिंग क्रैंकशाफ्ट और सिलेंडर डी-एक्टिवेशन टेक्नोलॉजी इसे बेहतर संतुलन और फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करती है।
डिजाइन की बात करें तो XDiavel V4 पारंपरिक क्रूजर बाइक्स से बिल्कुल अलग नजर आती है। इसका मस्कुलर फ्यूल टैंक, खुले मैकेनिकल एलिमेंट्स और क्वाड एग्जॉस्ट सेटअप इसे आक्रामक और प्रीमियम लुक देते हैं। सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म के साथ 240-सेक्शन का चौड़ा रियर टायर बाइक की रोड प्रेजेंस को और मजबूत बनाता है। इसे भारत में बर्निंग रेड और ब्लैक लावा जैसे दो खास मेटैलिक कलर ऑप्शन में उतारा गया है।
आराम के लिहाज से सीट हाइट को 770 मिमी रखा गया है, हैंडलबार को राइडर के करीब लाया गया है और सस्पेंशन ट्रैवल बढ़ाया गया है। पिलियन सीट अब ज्यादा चौड़ी और आरामदायक है, साथ ही ग्रैब हैंडल स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया गया है। बाइक का कर्ब वेट 229 किलोग्राम है, जो पिछले मॉडल से हल्का है।
फीचर्स की बात करें तो Ducati XDiavel V4 में 6-एक्सिस IMU के साथ कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और चार राइडिंग मोड मिलते हैं। 6.9-इंच TFT डिस्प्ले स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन को सपोर्ट करता है। लंबा 60,000 किमी सर्विस इंटरवल इसकी प्रीमियम ओनरशिप को और आसान बनाता है। यह बाइक अब डुकाटी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।
(मंजू कुमारी)
