New Bike: डुकाटी भारत में पेश करेगी नई सबसे एडवांस मोटरसाइकिल, जानें डिटेल

भारतीय बाजार में अपनी सुपरबाइक्स के लिए मशहूर Ducati जल्द ही एक और दमदार मॉडल पेश करने जा रही है।
New Bike: भारतीय बाजार में अपनी सुपरबाइक्स के लिए मशहूर Ducati जल्द ही एक और दमदार मॉडल पेश करने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि Ducati Panigale V4 R को भारत में साल 2026 की शुरुआत तक लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक को पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है।
सबसे एडवांस रोड-लीगल बाइक
Ducati की यह नई सुपरबाइक कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे महंगी और प्रीमियम मोटरसाइकिल होगी। इसे अब तक की सबसे एडवांस तकनीक वाली रोड-लीगल मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया जा रहा है।
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
इसमें दिया गया है 998cc का स्ट्राडेल इंजन, जो स्टैंडर्ड रूप से 215 बीएचपी की पावर पैदा करता है। खास बात यह है कि इस पावर को 239 एचपी तक बढ़ाया जा सकता है। इंजन की ताकत से यह बाइक 330 किमी/घंटा से ज्यादा की टॉप स्पीड हासिल करने में सक्षम है।
MotoGP से प्रेरित फीचर्स
कॉर्नरिंग के दौरान बेहतर ग्रिप के लिए MotoGP से इंस्पायर्ड साइड पॉड्स, जो अतिरिक्त डाउनफोर्स जनरेट करते हैं।
6.9 इंच का हाई-रेज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, जो रियल-टाइम राइडिंग डेटा दिखाता है।
17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ पिरेली टायर्स।
ब्रे़म्बो ब्रेक्स और ABS जैसी एडवांस्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी।
कीमत और उपलब्धता
यह बाइक भारत में CBU (Completely Built Unit) के तौर पर इंपोर्ट होगी, यानी सीधे इटली से लाई जाएगी। लॉन्च के समय ही सही कीमत सामने आएगी, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
(मंजू कुमारी)
