Driving Tips: पहाड़ों पर ड्राइविंग होगी सुरक्षित और तनाव-मुक्त, अपनाएं ये 4 आसान उपाय

Driving Tips: अगर आपके पास ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) वाली कार है और पहाड़ी रास्तों पर चलाने को लेकर आप असमंजस में रहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए है। अक्सर माना जाता है कि AMT कारें पहाड़ों पर उतनी भरोसेमंद नहीं होतीं, लेकिन कुछ आसान तकनीकों को अपनाकर इस धारणा को गलत साबित किया जा सकता है। आइए जानते हैं चार अहम टिप्स, जो आपके सफर को सुरक्षित और तनाव-मुक्त बनाएंगे।
1. मैनुअल मोड का सही इस्तेमाल करें
AMT कारों में मैनुअल मोड का विकल्प मौजूद होता है। चढ़ाई पर इसका इस्तेमाल कार पर बेहतर पकड़ देता है। खासकर उतराई के दौरान यह और भी कारगर साबित होता है। केवल ब्रेक पर दबाव डालने के बजाय गियर डाउनशिफ्ट करके इंजन ब्रेकिंग का उपयोग करें। इससे गाड़ी धीमी और कंट्रोल में रहती है और ब्रेक ओवरहीट होने का खतरा कम हो जाता है।
2. क्रीप फंक्शन का फायदा उठाएं
अधिकतर AMT कारों में हिल-होल्ड कंट्रोल (HHC) नहीं होता, लेकिन क्रीप फंक्शन जरूर मिलता है। यह फीचर बिना एक्सीलरेटर दबाए गाड़ी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाता है। पहाड़ी चढ़ाई पर ट्रैफिक में रुकते समय यह गाड़ी को पीछे लुढ़कने से बचाता है, जिससे ड्राइव आसान और सुरक्षित बनती है।
3. पार्किंग ब्रेक लगाना न भूलें
पहाड़ पर गाड़ी पूरी तरह रोकने की स्थिति में हमेशा पार्किंग ब्रेक का इस्तेमाल करें। चूंकि AMT कारों में पूरी तरह ऑटोमैटिक की तरह “P” मोड नहीं होता, इसलिए पार्किंग ब्रेक ही सबसे भरोसेमंद विकल्प है। ज्यादा सुरक्षा के लिए पहियों को लकड़ी या पत्थर से ब्लॉक करना भी बेहतर रहेगा।
4. धीमी लेकिन स्थिर ड्राइव करें
पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग का सबसे जरूरी नियम है—धीमी और स्थिर गति। वहां की संकरी सड़कें, तीखे मोड़ और ब्लाइंड स्पॉट्स अचानक तेज रफ्तार या जोरदार ब्रेक लगाने को खतरनाक बना देते हैं। संतुलित और नियंत्रित ड्राइविंग ही आपकी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
(मंजू कुमारी)
