VIP No Plate: VIP नंबर प्लेट 2 करोड़ से ज्यादा कीमत पर बिकी, जानें किसने लगाई बोली?

ddc-0001-vip-number-plate-sold-for-rs-208-crore details
X

2.08 करोड़ रुपये में नीलाम VIP नंबर प्लेट DDC 0001

भारत में लग्जरी और कलेक्टिबल्स की मांग केवल मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि टियर-2 और टियर-3 शहरों तक फैल चुकी है। VIP नंबर प्लेट DDC 0001 के लिए सबसे ऊंची बोली गुंटूर से लगी है।

VIP No Plate: भारत के लग्जरी कलेक्टिबल्स मार्केट में Big Boy Toyz (BBT) ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने हाल ही में VIP नंबर प्लेट DDC 0001 को 2.08 करोड़ रुपये में नीलाम किया है। यह डील देश की सबसे महंगी नंबर प्लेट नीलामियों में शामिल मानी जा रही है और यह भारत में हाई-वैल्यू कलेक्टिबल्स की बढ़ती मांग को भी दर्शाती है।

Big Boy Toyz ने लॉन्च किया प्रीमियम ऑक्शन हाउस

यह नीलामी Auction House by Big Boy Toyz के लॉन्च के साथ हुई है, जिसे कंपनी भारत का पहला प्रीमियम और भरोसेमंद कलेक्टिबल ऑक्शन प्लेटफॉर्म बता रही है। इस प्लेटफॉर्म पर लग्जरी कारें, सेलेब्रिटी-ओन्ड वाहन, VIP नंबर प्लेट्स, प्रीमियम घड़ियां और एक्सक्लूसिव मोबाइल नंबर जैसी हाई-एंड कैटेगरी शामिल हैं। प्लेटफॉर्म को पूरी तरह ट्रांसपेरेंसी, वेरिफिकेशन और सिक्योर ट्रांजैक्शन के आधार पर डिजाइन किया गया है।

मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रहा लग्जरी क्रेज

VIP नंबर प्लेट DDC 0001 के लिए सबसे ऊंची बोली आंध्र प्रदेश के गुंटूर निवासी किरण कोलिपाकुला ने लगाई। यह ट्रांजैक्शन इस बात का संकेत है कि अब भारत में लग्जरी और कलेक्टिबल्स की मांग केवल मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि टियर-2 और टियर-3 शहरों तक फैल चुकी है।

भरोसे पर आधारित है Big Boy Toyz की रणनीति

Big Boy Toyz के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर जतिन अहुजा के अनुसार, कंपनी की सबसे बड़ी ताकत उसका भरोसा है। दो दशकों से लग्जरी कार इंडस्ट्री में काम कर रही BBT की यही विश्वसनीयता अब इसके ऑक्शन हाउस की नींव बनी है। 2.08 करोड़ रुपये की यह नीलामी कलेक्टर्स के बढ़ते भरोसे को दर्शाती है।

खरीदार और विक्रेता दोनों के लिए फायदे का सौदा

यह प्लेटफॉर्म खरीदार और विक्रेता दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। विक्रेताओं को सक्षम और चयनित खरीदारों तक सीधी पहुंच मिलती है, जबकि खरीदारों को एंड-टू-एंड सपोर्ट और लीगेसी कलेक्टिबल्स में निवेश का मौका मिलता है।

भविष्य की योजना

फिलहाल प्लेटफॉर्म पर सेलेब्रिटी कारें, रेयर घड़ियां, VIP मोबाइल नंबर और प्रीमियम नंबर प्लेट्स लिस्टेड हैं। लॉन्ग-टर्म प्लान के तहत Big Boy Toyz भारत में Sotheby’s या Christie’s जैसी नीलामी संस्था बनाने का लक्ष्य रखती है, जिसमें आगे चलकर लग्जरी हैंडबैग्स, रेयर आर्ट और प्रीमियम रियल एस्टेट जैसी कैटेगरी भी जोड़ी जाएंगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story