Crash Test: सुजुकी फ्रॉन्क्स को ASEAN NCAP से मिली 5* सेफ्टी रेटिंग, पढ़ें पूरी डिटेल

crash-tests details suzuki fronx gets 5-stars-in-asean-ncap
X

Suzuki Fronx ने ASEAN NCAP (New Car Assessment Program) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग 

एशियन एनकैप के क्रैश टेस्ट में सुजुकी फ्रॉन्क्स का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इस कार को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) यानी बच्चों की सुरक्षा के लिए 51 में से 38.94 अंक मिले।

Crash Test: भारत में निर्मित और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में निर्यात की जाने वाली Suzuki Fronx ने ASEAN NCAP (New Car Assessment Program) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इस रेटिंग के साथ Fronx ने कुल 77.70 अंक प्राप्त किए हैं। दिलचस्प बात यह है कि दक्षिण-पूर्व एशिया में बेचे जा रहे मॉडल में ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर्स दिए गए हैं, जो भारतीय वर्जन में फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं।

एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP)

Fronx ने एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी कैटेगरी में 32 में से 29.37 अंक हासिल किए। ऑफसेट फ्रंटल टेस्ट में कार का फ्रंट पैसेंजर कम्पार्टमेंट स्थिर पाया गया। आगे की दोनों सीटों पर बैठे यात्रियों के सीने को पर्याप्त सुरक्षा मिली, जबकि ड्राइवर के दाहिने निचले पैर को मामूली चोट का खतरा दिखा। साइड-इम्पैक्ट टेस्ट में भी कार ने शानदार परफॉर्मेंस दी और ‘पर्याप्त सुरक्षा’ रेटिंग प्राप्त की।

चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP)

बच्चों की सुरक्षा के लिए Fronx ने 51 में से 38.94 अंक प्राप्त किए। टेस्ट के दौरान कार में दो डमी रखे गए थे — एक 18 महीने का बच्चा (पीछे की ओर मुंह करके) और एक 3 साल का बच्चा (आगे की ओर मुंह करके)।दोनों ही परिस्थितियों में कार ने अच्छी सुरक्षा प्रदान की।

मोटरसाइकिल सेफ्टी और विजिबिलिटी फीचर्स

इस सेग्मेंट में Fronx को 16 में से 8.00 अंक मिले। इस कैटेगरी में ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, हेडलाइट परफॉर्मेंस, और राइडर विजिबिलिटी एड्स का मूल्यांकन किया गया। टेस्ट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाला 6-स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट शामिल था, जो इंडोनेशिया, कंबोडिया, लाओस, मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और वियतनाम जैसे बाजारों के लिए तैयार किया गया है।

सेफ्टी असिस्ट फीचर्स

इस कैटेगरी में Fronx को 21 में से 16.50 अंक प्राप्त हुए। सुरक्षा के मामले में यह कार सभी वेरिएंट्स में कई महत्वपूर्ण फीचर्स के साथ आती है। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), आगे और पीछे दोनों सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। इन सभी सुविधाओं के चलते Fronx एक सुरक्षित और भरोसेमंद ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है।

ADAS फीचर्स से लैस वर्जन

ASEAN बाजारों में Fronx को कई एडवांस्ड सेफ्टी तकनीकों के साथ पेश किया गया है। इनमें Autonomous Emergency Braking (AEB), Lane Departure Warning (LDW), Lane Keep Assist (LKA), Forward Collision Warning (FCW), Blind Spot Detection (BSD), Auto High Beam (AHB) शामिल हैं। ये फीचर्स बाजार के अनुसार या तो स्टैंडर्ड रूप में दिए गए हैं या वैकल्पिक रूप में उपलब्ध हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story