Car Tips: पेट्रोल से गाड़ी के पार्ट्स की सफाई सेफ है? जानें फायदे, जोखिम और सही तरीका

cleaning-car-parts-with-petrol is Safe check details
X

पेट्रोल से गाड़ी के पार्ट्स की सफाई सेफ है

अक्सर मैकेनिक पेट्रोल का इस्तेमाल इंजन या अन्य मैकेनिकल पार्ट्स की सफाई के लिए करते हैं। पेट्रोल एक प्रभावी सॉल्वेंट है, जिससे तेल, ग्रीस और जमी हुई गंदगी को आसानी से हटाया जा सकता है।

Car Tips: भारत में बड़ी संख्या में लोग रोज़ाना कार का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार सही रखरखाव न होने की वजह से गाड़ी में तकनीकी समस्याएं आ जाती हैं। ऐसे में वाहन को सर्विस सेंटर ले जाना पड़ता है, जहां सफाई के दौरान कई मैकेनिक गाड़ी के कुछ पार्ट्स को पेट्रोल से साफ करते नजर आते हैं। हालांकि सवाल यह है कि क्या पेट्रोल से पार्ट्स की सफाई करना सुरक्षित है या इससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है।

पेट्रोल से क्यों करते हैं पार्ट्स की सफाई

अक्सर मैकेनिक पेट्रोल का इस्तेमाल इंजन या अन्य मैकेनिकल पार्ट्स की सफाई के लिए करते हैं। पेट्रोल एक प्रभावी सॉल्वेंट है, जिससे तेल, ग्रीस और जमी हुई गंदगी को आसानी से हटाया जा सकता है। हालांकि यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित नहीं माना जाता, लेकिन प्रशिक्षित और अनुभवी मैकेनिक द्वारा सही सावधानी के साथ किया जाए तो आमतौर पर कोई समस्या नहीं होती।

क्यों माना जाता है बेहतर विकल्प

कई केमिकल क्लीनर के मुकाबले पेट्रोल तेजी से काम करता है और मजबूत सॉल्वेंट होने के कारण जिद्दी गंदगी को भी साफ कर देता है। खासतौर पर ऐसे पार्ट्स, जिन पर लंबे समय से तेल, कार्बन या ग्रीस जमा हो जाती है, वहां पेट्रोल सफाई में मददगार साबित होता है।

ग्रीस और कार्बन हटाने में असरदा

इंजन के कुछ हिस्सों या मैकेनिकल पार्ट्स पर जमी मोटी ग्रीस को हटाना आसान नहीं होता। पेट्रोल के इस्तेमाल से यह गंदगी जल्दी घुल जाती है और पार्ट्स साफ हो जाते हैं। यही वजह है कि कई सर्विस सेंटर में आज भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

जल्दी सूखने का फायदा

पेट्रोल से साफ किए गए पार्ट्स बहुत जल्दी सूख जाते हैं, जिससे उन्हें तुरंत दोबारा फिट किया जा सकता है। इससे सर्विस का समय कम होता है और काम तेजी से पूरा हो जाता है।

लेकिन सावधानी बेहद जरूरी

हालांकि पेट्रोल अत्यधिक ज्वलनशील होता है। खुले स्थान, आग या चिंगारी के पास इसका इस्तेमाल खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए आम लोगों को खुद पेट्रोल से सफाई करने से बचना चाहिए। अगर जरूरत हो, तो यह काम केवल प्रोफेशनल मैकेनिक और सुरक्षित माहौल में ही कराया जाना चाहिए। ऐसे में देखा जाए तो पेट्रोल से पार्ट्स की सफाई फायदेमंद हो सकती है, लेकिन सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने पर इसमें जोखिम भी है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story