Price Cut: सिट्रोएन C3 की कीमतों में भारी कटौती, जानें डिस्काउंट ऑफर के साथ क्या हैं नया रेट

सिट्रोएन C3 की कीमतों में भारी कटौती, जानें डिस्काउंट ऑफर के साथ क्या हैं नया रेट
X
सिट्रोएन इंडिया की प्राइस कट स्ट्रैटेजी C3 को छोटे हैचबैक और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मजबूती प्रदान करेगी। कंपनी ने इसकी कीमतों में ₹1.29 लाख की सबसे बड़ी कटौती की है।

Price Cut: फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन इंडिया ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक 2025 Citroen C3 की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी ने इस मौके पर नया C3 X Shine ट्रिम भी पेश किया है और पूरी रेंज के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया है। बुकिंग 12 अगस्त से सभी डीलरशिप और कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गई हैं, जबकि डिलीवरी सितंबर के पहले सप्ताह से की जाएगी। वहीं, नई गाड़ियां अगस्त मिड से शोरूम में डिस्प्ले के लिए उपलब्ध होंगे।

नई कीमतें और वेरिएंट

  • सिट्रोएन C3 का एंट्री-लेवल Live वेरिएंट अब ₹5.25 लाख (एक्स-शोरूम) में मिलेगा, जो पहले ₹6.23 लाख का था — यानी ₹98,000 की कटौती। मिड-स्पेक Feel वेरिएंट की कीमत ₹7.52 लाख से घटकर ₹6.23 लाख हो गई है, जो ₹1.29 लाख की सबसे बड़ी कटौती है। नया Feel (O) वेरिएंट ₹7.27 लाख में पेश किया गया है, जिसके फीचर्स की पूरी जानकारी कंपनी जल्द साझा करेगी।
  • टॉप-स्पेक Shine ट्रिम को अब X Shine नाम दिया गया है। इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गए हैं, जबकि कीमत में ₹25,000 की कमी की गई है। X Shine Turbo वेरिएंट की कीमत अब ₹9.11 लाख है, और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला X Shine Turbo AT ₹9.90 लाख में उपलब्ध है।

इंजन और विकल्प

C3 में दो इंजन विकल्प मिलते हैं। इसके 82hp, 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी ₹93,000 अतिरिक्त देकर डीलर-फिट CNG किट का विकल्प देती है। जबकि 110hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो सिर्फ X Shine वेरिएंट्स में उपलब्ध के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देती है। इसके अलावा, ग्राहकों के लिए ₹25,000 में 360-डिग्री कैमरा का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

प्रतिस्पर्धा और मार्केट पोजिशन

नई कीमतों के साथ, ₹5.25 लाख की शुरुआती कीमत वाली C3 भारतीय बाजार में सबसे किफायती कारों में शामिल हो गई है। इसके प्रमुख प्रतिद्वंदी मारुति इग्निस (₹5.85 लाख से), टाटा पंच (₹6 लाख से) और ह्युंडई एक्सटर (₹6 लाख से) हैं। कीमत के मामले में C3 इन सभी से सस्ती है, जो ग्राहकों के लिए इसे एक आकर्षक विकल्प बनाती है।

सिट्रोएन इंडिया की यह प्राइस कट स्ट्रैटेजी न केवल C3 की बिक्री बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि इसे छोटे हैचबैक और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मजबूत प्रतिस्पर्धा देने का मौका भी देगी। कंपनी का दावा है कि नए ट्रिम और कीमत के साथ C3 ग्राहकों को स्टाइल, फीचर्स और वैल्यू फॉर मनी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story