New Car: सिट्रोएन बसॉल्ट X की पहली झलक आई सामने, भारत में सितंबर में हो सकती है लॉन्च

सिट्रोएन बसॉल्ट X की पहली झलक आई सामने, भारत में सितंबर में हो सकती है लॉन्च
X
सिट्रोएन ने बसॉल्ट X के केबिन को और प्रीमियम बनाने के लिए इसमें कई बदलाव किए हैं। हालांकि, डिज़ाइन के मामले में यह स्टैंडर्ड मॉडल से काफी मिलती-जुलती है।

New Car: सिट्रोएन ने सितंबर में होने वाले लॉन्च से पहले अपनी कूपे-एसयूवी बसॉल्ट X के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी पहली आधिकारिक तस्वीरें भी जारी की हैं। C3 और C3X की तरह, बसॉल्ट X भी स्टैंडर्ड बसॉल्ट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। बुकिंग राशि ₹11,000 तय की गई है। डिज़ाइन के मामले में यह स्टैंडर्ड मॉडल से काफी मिलती-जुलती है, लेकिन असली बदलाव इसके केबिन के अंदर देखने को मिलते हैं।

Basalt X इंटीरियर अपडेट्स

  • बसॉल्ट X के केबिन को और प्रीमियम बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। टीज़र तस्वीरों में ब्लैक थीम के साथ ब्रॉन्ज/ब्राउन इंसर्ट्स नज़र आते हैं, जिससे संकेत मिलता है कि यह मॉडल शुरू से ही डार्क एडिशन वेरिएंट के रूप में पेश किया जा सकता है। डैशबोर्ड को नया, ज्यादा चौकोर डिज़ाइन और डुअल-टोन फिनिश दी गई है।
  • ऊपरी डैशबोर्ड पैनल के किनारों पर पैटर्न वाली फिनिशिंग है। सेंटर कंसोल में स्लीक AC वेंट्स, नए कॉन्ट्रास्ट ट्रिम इंसर्ट और ऊपर की ओर शिफ्ट किए गए AC कंट्रोल्स दिए गए हैं। हैज़र्ड लाइट स्विच को नीचे से हटाकर अब वेंट्स के बीच में लगाया गया है। टॉप वेरिएंट्स में लेदरेट अपहोल्स्ट्री की सुविधा भी दी जाएगी।

Citroen Basalt X एक्सटीरियर

अब तक सामने आई एकमात्र एक्सटीरियर तस्वीर में बसॉल्ट X को ब्लैक शेड में दिखाया गया है, जिसमें वही डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील्स लगे हैं जो मौजूदा मॉडल में मिलते हैं।

फीचर्स

बसॉल्ट X में C3X से लिए गए कई एडवांस्ड फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिनमें की-लेस ड्राइविंग, 360-डिग्री कैमरा और अन्य प्रीमियम सुविधाएं शामिल हैं।

इंजन ऑप्शन

मैकेनिकल तौर पर इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन – केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ और

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन– मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक, दोनों विकल्पों के साथ इंजन मिलेंगे।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story