Safety Rating: क्रैश टेस्ट में खुली सिट्रोएन कार की पोल, 4 एयर बैग के बाद भी सुरक्षा में सिफर

citroen basalt latin-ncap-crash-test know safety-rating details
X

Citroen Basalt का क्रैश टेस्ट किया गया, Latin NCAP द्वारा अंजाम दिया गया।

सिट्रोएन बासाल्ट को क्रैश टेस्ट के बाद सुरक्षा के लिए जीरो स्टार रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह एसयूवी न सिर्फ वयस्कों के लिए बल्कि बच्चों के लिए भी पर्याप्त सुरक्षित नहीं है।

Safety Rating: यूरोप की प्रमुख ऑटो निर्माता Citroen अपनी कारों को भारत सहित कई देशों में बेचती है। हाल ही में कंपनी की कूप एसयूवी Citroen Basalt का क्रैश टेस्ट किया गया, जिसे Latin NCAP द्वारा अंजाम दिया गया। टेस्ट के नतीजे बताते हैं कि यह एसयूवी सुरक्षा के मामले में कितनी सक्षम है।

Citroen Basalt का क्रैश टेस्ट

Citroen Basalt कूप एसयूवी को भारत और दुनिया के कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। हाल ही में इसे Latin NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट के लिए चुना गया। टेस्ट के दौरान चार एयरबैग वाली यह एसयूवी पूरी तरह से जाँची गई। नतीजे 14 अक्टूबर को घोषित किए गए।

सुरक्षा रेटिंग और अंक

  • क्रैश टेस्ट के बाद Citroen Basalt को सुरक्षा के लिए जीरो स्टार रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह एसयूवी न सिर्फ वयस्कों के लिए बल्कि बच्चों के लिए भी पर्याप्त सुरक्षित नहीं है। -
  • टेस्ट के परिणामों के अनुसार, वयस्क सुरक्षा के लिए इसे केवल 39% (15.75 अंक) मिले, बच्चों की सुरक्षा के लिए 58% (28.59 अंक), पैदल चलने वालों की सुरक्षा में 53% (25.62 अंक) और सेफ्टी असिस्ट सिस्टम के लिए 35% (15 अंक) अंक दिए गए।
  • इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि Basalt कई सुरक्षा मानकों पर पूरी तरह खरा नहीं उतरती।

टेस्ट यूनिट की जानकारी

Latin NCAP की जानकारी के अनुसार, यह क्रैश टेस्ट ब्राज़ील में बनी Citroen Basalt पर किया गया। टेस्ट से साफ होता है कि Citroen Basalt कूप एसयूवी को सुरक्षा की दृष्टि से काफी सुधार की जरूरत है, खासकर वयस्कों और बच्चों के लिए।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story