Citroen Price Hike: सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्स की कीमत में बड़ा इजाफा, जानें कितनी महंगी हुई SUV?

citroen-aircross-x-price-hike-january-2026 check price-list
X

सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्स कीमत में इजाफा

सिट्रोएन ने अभी औपचारिक तौर पर नई कीमतों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अपडेटेड प्राइस लिस्ट के अनुसार, Citroen Aircross X की एक्स-शोरूम कीमत अब 8.49 लाख रुपये से शुरू होगी।

Citroen Price Hike: फ्रेंच वाहन निर्माता सिट्रोएन भारतीय बाजार में अलग-अलग सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। इसी कड़ी में कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी Citroen Aircross X को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इस SUV की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, निर्माता की ओर से इस बढ़ोतरी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

कितनी बढ़ी Citroen Aircross X की कीमत

रिपोर्ट्स के अनुसार, Citroen Aircross X की कीमतों में 20,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। सभी वेरिएंट्स की कीमत एक समान नहीं बढ़ाई गई है, बल्कि अलग-अलग ट्रिम्स पर अलग-अलग असर पड़ा है। यह नई कीमतें देशभर में तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं।

किन वेरिएंट्स की कीमत में हुआ इजाफा

जानकारी के मुताबिक, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ Turbo Max 7S Dual Tone, Turbo Max 7S, और ऑटोमैटिक Max 7S व Max 7S Dual Tone वेरिएंट्स की कीमत में सबसे ज्यादा यानी 45,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, You 5S, Plus 5S और Plus 7S वेरिएंट्स की कीमतों में 20,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है।

अब कितनी है Citroen Aircross X की कीमत

हालांकि कंपनी ने औपचारिक तौर पर नई कीमतों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अपडेटेड प्राइस लिस्ट के अनुसार, Citroen Aircross X की एक्स-शोरूम कीमत अब 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.14 लाख रुपये तक पहुंच गई है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story