Citroen Aircross X: कई शानदार AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये नई SUV, सेफ्टी के लिए मिले 5-स्टार; जानिए कीमत

AI फीचर्स के साथ सिट्रोन X लॉन्च
Citroen Aircross X launched In India: सिट्रोन इंडिया ने एयरक्रॉस वैरिएंट लाइनअप में बदलाव करके 'X' जोड़ दिया है। कंपनी ने इसकी पूरी रेंज की कीमतों में भी कटौती की है। अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपए है। जबकि एयरक्रॉस X रेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.77 लाख रुपए है। बाजार में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, मारुति विक्टोरिस, होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से होता है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग 11,000 के टोकन अमाउंट पर शुरू कर चुकी है।
एयरक्रॉस X के इंजन ऑप्शन
इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। पहला 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 81 bhp का पावर जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। वहीं, दूसरा 1.2L टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 108 bhp का पावर जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से जोड़ा है।
एयरक्रॉस X का इंटीरियर
इस SUV का केबिन और भी प्रीमियम मिलेगा। इसमें नया CARA इन-कार AI असिस्टेंट दिया है। यह 52 भाषाओं में वॉइस कमांड समझ सकता है और आपको एडवांस्ड डेटा जैसे बेस्ट नेविगेशन रूट, नजदीकी फ्यूल पंप, डेस्टिनेशन तक डिस्टेंस टू एम्प्टी जैसी जानकारी भी देगा, जो काफी एडवांस है। साथ ही, नया लेदर-रैप्ड डैशबोर्ड, सॉफ्ट-टच मटेरियल, ड्यूल-टोन थीम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, व्हाइट एंबिएंट लाइटिंग, LED फॉग लैंप, ऑटो-डिमिंग IRVM, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और ऑप्शनल 360-डिग्री कैमरा दिया है।
एयरक्रॉस X के सेफ्टी फीचर्स
इसमें 40 से ज्यादा सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और सभी सीटों पर 3-पॉइंट सीटबेल्ट स्टैंडर्ड तौर पर शामिल हैं। इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में 5-स्टार सेफ्टी भी मिली है। इस SUV को बनाने में हाई-पावर वाले स्टील, एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील (AHSS) और अल्ट्रा हाई स्ट्रेंथ स्टील (UHSS) का इस्तेमाल किया गया है।
(मंजू कुमारी)
