Citroën SUV: सिट्रोएन अब ग्राहकों की मांग पर बनाएगी कार, जानें नई स्ट्रैटजी की पूरी डिटेल

citroen aircross-x-and-c3-hatchback new-variants-introduced india
X

नई स्ट्रैटजी की पूरी डिटेल

सिट्रोएन ने अब चुनिंदा वेरिएंट्स का प्रोडक्शन ग्राहकों की बुकिंग मिलने के बाद ही करेगी। यह पहल डीलरशिप पर स्टॉक को कम करने के साथ कारों के अपग्रेडेशन में मददगार होगी।

Citroën SUV: सिट्रोएन इंडिया ने भारतीय बाजार में ‘Citroën 2.0’ स्ट्रैटजी की शुरुआत की है, जो पूरी तरह से कस्टमर-सेंट्रिक अप्रोच पर बेस्ड है। इस नई कार्यप्रणाली के तहत कंपनी अब चुनिंदा वेरिएंट्स का प्रोडक्शन ग्राहकों की बुकिंग मिलने के बाद ही करेगी। Citroën का फोकस अब “सुनो, सीखो और फिर लॉन्च करो” के सिद्धांत पर रहेगा, जिससे डीलरशिप पर अनावश्यक स्टॉक जमा करने के बजाय बाजार की वास्तविक जरूरतों के अनुसार कारों को अपडेट किया जा सके।

इस रणनीति का मकसद ग्राहकों को उनकी पसंद के फीचर्स देना, प्रोडक्शन को ज्यादा एफिशिएंट बनाना और डिलीवरी टाइमलाइन में ज्यादा पारदर्शिता लाना है। इससे कंपनी और ग्राहक दोनों को फायदा होने की उम्मीद है।

Aircross X Max Turbo (5-सीटर): ज्यादा स्पेस और कम्फर्ट

Citroën 2.0 रणनीति के तहत पेश किया गया पहला मॉडल Aircross X Max Turbo (5-सीटर) है। यह वेरिएंट उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो पिछली सीट पर ज्यादा आराम चाहते हैं। इसमें सेकेंड रो पैसेंजर्स के लिए 60 mm अतिरिक्त नी-रूम, कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट और 3-स्टेप सीट रिक्लाइन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह SUV Polar White और Deep Forest Green जैसे प्रीमियम कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है, जबकि केबिन में Fove Dark Brown इंटीरियर दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹12.41 लाख रखी गई है।

C3 Live (O): बजट में प्रीमियम अनुभव

पहली बार कार खरीदने वालों और बजट सेगमेंट के ग्राहकों के लिए Citroën ने C3 Live (O) वेरिएंट लॉन्च किया है। यह मॉडल ₹5.49 लाख (एक्स-शोरूम) की किफायती कीमत पर उपलब्ध है। खास बात यह है कि बजट वेरिएंट होने के बावजूद इसमें 10 से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, लेदरेट सीट्स, रियरव्यू कैमरा, बिल्ट-इन स्पीकर्स और स्टाइलिश बॉडी क्लैडिंग शामिल हैं। यह वेरिएंट खास तौर पर Perla Nera Black कलर में पेश किया गया है।

Citroën 2.0 रणनीति के साथ कंपनी भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर तरीके से समझने और उन्हें वैल्यू-फॉर-मनी प्रोडक्ट देने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story