Crash Test: सिट्रोएन एयरक्रॉस को BNCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5* रेटिंग, जानें डिटेल

Citroen एसयूवी का क्रैश टेस्ट भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) के तहत किया गया, जिसमें इसे सुरक्षा के लिहाज से शानदार रेटिंग मिली है।
Crash Test: देश में कई सेगमेंट में गाड़ियां पेश करने वाली निर्माता Citroen अपनी एसयूवी Aircross को भारतीय बाजार में ऑफर करती है। हाल ही में इस एसयूवी का क्रैश टेस्ट भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) के तहत किया गया, जिसमें इसे सुरक्षा के लिहाज से शानदार रेटिंग मिली है।
BNCAP क्रैश टेस्ट रिजल्ट
क्रैश टेस्ट के बाद Citroen Aircross को एडल्ट सेफ्टी के लिए पूरे 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4 स्टार दिए गए हैं।
एडल्ट सेफ्टी स्कोर: 32 में से 27.05 अंक
चाइल्ड सेफ्टी स्कोर: 49 में से 40 अंक
वयस्कों के लिए सुरक्षा
BNCAP रिपोर्ट के अनुसार, Citroen Aircross ने फ्रंटल ऑफसेट बैरियर टेस्ट में 11.05 अंक और साइड मूवेबल बैरियर टेस्ट में पूरे 16 अंक हासिल किए हैं।
बच्चों के लिए सुरक्षा
चाइल्ड सेफ्टी टेस्ट में Citroen Aircross ने कुल 40 अंक हासिल किए। इसमें डायनेमिक स्कोर 24 अंक, CRS इंस्टॉलेशन स्कोर 12 अंक और व्हीकल असेसमेंट स्कोर 4 अंक शामिल हैं।
किन वेरिएंट्स पर लागू होगी रेटिंग
BNCAP की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि Citroen Aircross का क्रैश टेस्ट भारत में बनी यूनिट पर किया गया था। इस टेस्ट के नतीजे भारतीय बाजार में उपलब्ध 1.2P YOU 5S, 1.2P PLUS 5S, 1.2P TURBO PLUS 5S, 1.2P TURBO AT PLUS 5S और 1.2P TURBO AT MAX 5S वेरिएंट्स पर लागू होंगे। यह क्रैश टेस्ट जुलाई 2025 में किया गया था, जिसके बाद अब इसकी आधिकारिक रेटिंग जारी की गई है।
(मंजू कुमारी)
