BYD Recalls: चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने रिकॉल कीं करीब 89 हजार प्लग-इन हाइब्रिड कारें

chinas EV Maker byd recalls 88981 hybrid Cars check why
X

 BYD ने बैटरी से जुड़े संभावित सुरक्षा जोखिमों के कारण अपनी 88,981 प्लग-इन हाइब्रिड कारों को तत्काल रिकॉल करने का निर्णय लिया

चीन की कंपनी बीवायडी पहले ही गिरती बिक्री और कम मुनाफे के कारण संकट में है। कंपनी ने इस साल अब तक 2.1 लाख से अधिक गाड़ियों को रिकॉल किया है।

BYD Recalls: चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD ने बैटरी से जुड़े संभावित सुरक्षा जोखिमों के कारण अपनी 88,981 प्लग-इन हाइब्रिड कारों को तत्काल रिकॉल करने का निर्णय लिया है। इस बारे में जानकारी चीन की मार्केट रेगुलेटरी अथॉरिटी ने शुक्रवार को जारी एक नोटिस में दी।

कौन-सी कारें होंगी प्रभावित?

नोटिस के मुताबिक, यह रिकॉल Qin PLUS DM-i मॉडल पर लागू होगा, जिन्हें जनवरी 2021 से सितंबर 2023 के बीच तैयार किया गया था। जांच में पता चला कि बैटरी पैक के प्रोडक्शन प्रोसेस में असमानता के चलते इन वाहनों का पावर आउटपुट घट सकता है। एक्सट्रीम कंडीशंस में गाड़ी पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोड पर चलने में भी असमर्थ हो सकती है। यह कदम रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा शुरू की गई फॉल्ट इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट के बाद उठाया गया है।

BYD पर बढ़ रहा दबाव

कंपनी पहले से ही गिरती बिक्री और कम मुनाफे से संघर्ष कर रही है। इस साल BYD अब तक 2.1 लाख से अधिक वाहनों को रिकॉल कर चुकी है, जिनमें करीब 7,000 प्लग-इन हाइब्रिड ऑफ-रोड SUVs शामिल हैं। अक्टूबर के मध्य में कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी रिकॉल प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें 2015–2022 के बीच बने 1.15 लाख से ज्यादा Tang और Yuan Pro मॉडल शामिल थे। इनमें डिजाइन खामियों और बैटरी सुरक्षा जोखिमों की पुष्टि हुई थी।

बिक्री पर असर

अक्टूबर 2024 में BYD की बिक्री सालाना आधार पर 12% गिर गई, जबकि तीसरी तिमाही का मुनाफा 33% घटा। इसके अलावा सितंबर 2024 में कंपनी ने 97,000 से अधिक Dolphin और Yuan Plus EVs को भी वापस बुलाया था। इन मॉडलों की स्टीयरिंग कंट्रोल यूनिट में निर्माण-त्रुटि मिली थी, जिससे आग लगने का खतरा था।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story