Bike Tips: टू-व्हीलर में इंजन ऑयल बदलना क्यों है जरूरी? घर पर ही आसानी से करें चेंज

change your motorcycle-or-scooter-engine-oil at home
X

 इंजन ऑयल का मुख्य कार्य इंजन के मूविंग पार्ट्स को लुब्रिकेट करना है।

इंजन ऑयल का मुख्य कार्य इंजन के मूविंग पार्ट्स को लुब्रिकेट करना है। यह पिस्टन रिंग्स और बेयरिंग्स से गर्मी को दूर करता है, कंटेमिनेंट्स को सस्पेंड रखता है और मेटल को सुरक्षित रखता है।

Bike Tips: मोटरसाइकिल और स्कूटर की परफॉर्मेंस को हमेशा नया बनाए रखने के लिए समय पर सर्विसिंग और रखरखाव बेहद ज़रूरी है। कई लोग इसमें सबसे अहम चीज़—इंजन ऑयल बदलना—को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी खास इंजीनियरिंग डिग्री की ज़रूरत नहीं, आप इसे खुद घर पर आसानी से कर सकते हैं।

इंजन ऑयल का काम

इंजन ऑयल का मुख्य काम इंजन के मूविंग पार्ट्स को लुब्रिकेट करना है। यह पिस्टन रिंग्स और बेयरिंग्स से गर्मी को दूर करता है, कंटेमिनेंट्स को सस्पेंड रखता है और मेटल को नुकसान से बचाता है। इसके अलावा, यह एक पतली सील बनाकर कंप्रेशन बनाए रखने में भी मदद करता है। लेकिन समय के साथ यह अपनी क्षमता खो देता है, जिससे इंजन की परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है।

इंजन ऑयल कब बदलें?

भारत में छोटे कम्यूटर टू-व्हीलर्स के लिए आमतौर पर हर 4,000–6,000 किमी या 3–6 महीने में इंजन ऑयल बदलने की सलाह दी जाती है। अगर आप ज्यादा ट्रैफिक में राइड करते हैं, शॉर्ट डिस्टेंस पर बार-बार चलाते हैं या हार्ड राइडिंग करते हैं, तो ऑयल को जल्दी बदलना बेहतर होगा।

इंजन ऑयल बदलने के चरण

इंजन गर्म करें – बाइक या स्कूटर को स्टार्ट करें और कुछ देर चलाकर ऑयल को गर्म होने दें।

इंजन को आइडल पर चलाएं – ताकि पुराना ऑयल आसानी से बाहर निकल सके।

स्टैंड पर लगाएं – वाहन को सेंट्रल स्टैंड या पैडॉक स्टैंड पर खड़ा करें और नीचे ड्रेन पैन रखें।

ड्रेन प्लग खोलें – प्लग हटाकर सारा ऑयल बाहर निकलने दें।

ऑयल फिल्टर बदलें – अगर आपकी बाइक में चेंज करने योग्य फिल्टर है, तो उसे हटाकर नया फिल्टर लगाएं और हल्का सा तेल कोट करें।

नया ऑयल डालें – मैनुअल में बताए गए अनुसार सही वॉल्यूम और विस्कोसिटी का नया इंजन ऑयल डालें।

ऑयल लेवल चेक करें – इंजन स्टार्ट करके कुछ देर चलाएं और फिर लेवल जांचें।

साफ-सफाई – गिरे हुए ऑयल को साफ करें और इस्तेमाल किया हुआ ऑयल सुरक्षित तरीके से निपटाएं।

रिकॉर्ड रखें – तारीख और ओडोमीटर रीडिंग नोट करें ताकि अगली सर्विस समय पर हो सके।

सही इंजन ऑयल कैसे चुनें?

हर टू-व्हीलर के मैनुअल में इंजन ऑयल की viscosity और API/JASO रेटिंग दी होती है। उसी के अनुसार ऑयल चुनें। अगर मैनुअल में किसी खास ब्रांड का सुझाव है, तो उसके बराबर क्वालिटी वाला किसी दूसरी कंपनी का ऑयल भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story