CEAT Tyres: CEAT ने पेश किया सबसे टिकाऊ पैसेंजर व्हीकल टायर, जानें कीमत और खासियतें

CEAT Tyres: देश की अग्रणी टायर मेकर कंपनी CEAT ने भारत में पहला रोड-रेडी सस्टेनेबल पैसेंजर व्हीकल टायर पेश किया है। Securadrive CIRCL नामक इस नई रेंज को 90% तक टिकाऊ मटेरियल से बनाया गया है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट्स – CIRCL 50 और CIRCL 90 – में उतारा है। जैसा कि नाम से साफ है, इनमें क्रमशः 50% और 90% सस्टेनेबल मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी ने CIRCL 90 में 21% रीसाइकिल मटेरियल और 69% नए बायो-बेस्ड मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। CIRCL 50 की कीमत ₹8,999 और CIRCL 90 की कीमत ₹12,999 रखी गई है। दोनों ही वैरिएंट्स 215/55 R17 साइज में उपलब्ध होंगे।
लिमिटेड एडिशन – सिर्फ 264 यूनिट्स
नई CIRCL सीरीज़ (CEAT Innovation for Renewable and Circular Lifestyle) को फिलहाल मार्केट रेडीनेस की जांच के लिए लॉन्च किया गया है। इसी वजह से इसकी केवल 264 यूनिट्स उपलब्ध होंगी। यह संख्या कंपनी के ब्रांड एंबेसडर और क्रिकेटर रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में बनाए गए 264 रनों के रिकॉर्ड से प्रेरित है। सितंबर 2025 से यह टायर CEAT के प्रीमियम रिटेल स्टोर्स और चुनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे।
कंपनी की राय
लॉन्च पर CEAT लिमिटेड के एमडी और सीईओ अर्नब बनर्जी ने कहा- “Securadrive CIRCL इस बात का उदाहरण है कि भारत किस तरह टिकाऊ मोबिलिटी में नए मानक स्थापित कर सकता है। 90% तक टिकाऊ मटेरियल के साथ एक पूरी तरह रोड-रेडी टायर बनाना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। स्थिरता अब विकल्प नहीं बल्कि जिम्मेदारी है, और CIRCL हमारे ग्रीन मोबिलिटी विज़न को मजबूत करता है।”
पेटेंटेड टेक्नोलॉजी
इस रेंज को विकसित करने के लिए CEAT ने तीन पेटेंटेड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की हैं:
यूनिफाइड बायोपॉलिमर इनर लाइनर, ग्लिसरॉल-बेस्ड एक्सेलेरेटर, एंटी-स्टेटिक सिलिका कंडक्टिव सॉल्यूशन। इन तकनीकों से पेट्रोलियम-आधारित रसायनों को प्राकृतिक विकल्पों से बदला गया है। जैसे, पेट्रोलियम रेज़िन के बजाय चीड़ के पेड़ का रस, और पॉलिमर की जगह नेचुरल रबर का उपयोग। इसके अलावा, चावल की भूसी से बनी राख से सिलिका तैयार कर पारंपरिक कार्बन ब्लैक की जरूरत को भी खत्म किया गया है।
ग्राहकों के लिए आकर्षण
कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लक्ष्मी नारायणन बी के मुताबिक, मौजूदा उपभोक्ता पर्यावरण और स्थिरता के प्रति पहले से ज्यादा जागरूक हैं। CIRCL रेंज उन्हें ऐसा विकल्प देती है जो प्रदर्शन, सुरक्षा और स्टाइल से समझौता किए बिना उनके मूल्यों से मेल खाता है।”
उपलब्धता और उपयुक्त मॉडल
ये टायर भारत के चुनिंदा टियर-1 शहरों में उपलब्ध होंगे और खासकर उन ग्राहकों के लिए हैं जो स्थिरता को लाइफस्टाइल और स्टेटस चॉइस मानते हैं। यह रेंज Honda Elevate, MG Astor, MG ZS EV और Toyota Camry जैसे मॉडलों के लिए उपयुक्त रहेगी।
(मंजू कुमारी)
