Carens Sales: सेल्टोस और सोनेट पर अकेले ही भारी पड़ी ये नई नवेली कार, बिक्री में बन गई नंबर-1

सेल्टोस और सोनेट पर अकेले ही भारी पड़ी ये नई नवेली कार, बिक्री में बन गई नंबर-1
X
किआ इंडिया देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों के लिस्ट में शामिल हो चुकी है। हालांकि, जून 2025 में कंपनी को मंथली बेसिस पर गिरावट का सामना करना पड़ा।

Carens Becomes Kia Top Selling Model: किआ इंडिया देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों के लिस्ट में शामिल हो चुकी है। हालांकि, जून 2025 में कंपनी को मंथली बेसिस पर गिरावट का सामना करना पड़ा। कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 20,625 यूनिट बेचीं। जबकि मई में 22,315 गाड़ियां बेची थीं। ब्रांड जून 2024 के अपने प्रदर्शन से भी पीछे रहा, जब देश भर में 21,300 यूनिट की बिक्री हुई थी। मई से यह गिरावट 8% की गिरावट और ईयरली 3% की गिरावट को दिखाती है। गिरावट के बाद भी किआ की बिक्री 20,000 यूनिट के आंकड़े से ऊपर रही।

किआ की सेल्स की डिटेल

>> बात करें किआ की सेल्स की तो पैसेंजर व्हीकल बेड़े में कैरेंस रेंज ईयरली और मंथली दोनों चार्ट पर बढ़त दर्ज करने वाला एकमात्र मॉडल बनकर उभरा है। जून 2025 में कुल 7,921 यूनिट भेजी गईं जो पिछले साल इसी महीने दर्ज की गई 5,154 यूनिच से काफी अधिक है। मई 2025 की तुलना में जब सिर्फ 4,524 यूनिट भेजी गई थीं, कैरेंस ने 75% की भारी वृद्धि दर्ज की। साल-दर-साल आधार पर यह वृद्धि 54% रही। इन आंकड़ों का क्रेडिट कैरेंस क्लैविस को जाता है।

>> कंपनी ने कैरेंस का नया मॉडल क्लाविस लॉन्च किया है, जिसके बाद इसकी बिक्री में गजब का उछाल भी देखने को मिला। इसने कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल सभी कारों को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 की पोजीशन पर कब्जा कर लिया। कैरेंस की 7,921 यूनिट बिकीं। जबकि सोनेट की 6,658 यूनिट और सेल्टोस की 5,225 यूनिट बिकीं। चौंकाने वाली बात ये है कि लॉन्च के बाद से सिरोस की डिमांड तेजी से घट गई। इसकी सिर्फ 774 यूनिट ही बिकीं।

किआ कैरेंस क्लाविस का इंजन, डिजाइन और इंटीरियर

>> इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ जोड़े गए 6MT ट्रांसमिशन अलग से मिलेगा। अन्य 6iMT और 7DCT के ट्रांसमिशन ऑप्शन कैरेंस के समान ही हैं। 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 PS और 253 Nm जनरेट करता है। अन्य इंजन विकल्प, 115 PS, 1.5-लीटर NA पेट्रोल (6MT) और 116 PS, 1.5-लीटर डीजल (6MT / 6AT) कैरेंस के समान ही हैं। बात करें इसके वैरिएंट की तो इसमें 7 ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें HTE, HTE(O), HTK, HTK+, HTK+(O), HTX और HTX(O) शामिल हैं। इसमें 6-सीट और 7-सीट लेआउट में खरीद पाएंगे। 7-सीट केवल टॉप-स्पेक HTX(O) वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

>> इसके फ्रंट फेसिया को स्लीक स्टार मैप LED DRLs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ अपडेट किया गया है। साथ ही, आइस-क्यूब MFR LED हेडलैंप दिए हैं। कैरेंस क्लाविस में सैटिन क्रोम फिनिश में मजबूत फ्रंट और रियर स्किड प्लेट भी हैं। R17 क्रिस्टल कट डुअल-टोन एलॉय व्हील्स के साथ रोड प्रेजेंस को और भी बेहतर बनाया गया है। इसकी तुलना में कैरेंस MPV में R16 एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। पीछे की तरफ, किआ क्लाविस में स्टार मैप LED कनेक्टेड टेल लैंप्स मिलते हैं।

>> किआ क्लाविस में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 26.62-इंच का डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसकी तुलना में किआ कैरेंस 10.25-इंच टचस्क्रीन और उसी आकार के फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। क्लाविस में एक और एक्स्ट्रा 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट है। किआ कनेक्ट सूट को रिमोट विंडो कंट्रोल, सराउंड व्यू मॉनिटर और मल्टीलिंगुअल VR कमांड के साथ फाइंड माई कार के साथ अपडेट किया गया है।

किआ कैरेंस क्लाविस की सेफ्टी

किआ क्लाविस को 7DCT वैरिएंट के साथ 20 ऑटोनॉमस फीचर्स के साथ ADAS लेवल 2 मिलता है। इसमें ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, क्लस्टर में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग शामिल हैं। इसके अलावा, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, फ्रंट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट और सेफ एग्जिट वार्निंग भी शामिल हैं। इसमें 6-एयरबैग, ESC, VSM, BAS, HAC, DBC और ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story